scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

ब्रिटिश डॉक्टर बोले- कोरोना वैक्सीन के लिए 10 से 20 लाख तक वसूल सकते हैं प्राइवेट क्लिनिक

Corona Vaccine
  • 1/5

ब्रिटेन में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. लेकिन पहले फेज में उन्हीं लोगों को वैक्सीन दी जा रही हैं जिन्हें कोरोना से सबसे अधिक खतरा है. इनमें हॉस्पिटल स्टाफ और बुजुर्ग शामिल हैं. लेकिन अब अमीर लोग नियमों को तोड़कर वैक्सीन लगवाने की कोशिश कर रहे हैं. 

Corona Vaccine
  • 2/5

express.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में कई अमीर लोग प्राइवेट क्लिनिक से संपर्क कर रहे हैं और कोरोना वैक्सीन की एक खुराक के लिए कई लाख रुपये तक देने की पेशकश कर रहे हैं. ब्रिटेन के चेशायर में प्राइवेट क्लिनिक चलाने वाले डॉ. रोशन रविंद्रन ने बताया कि अमीर लोग सरकार की बनाई हुई लाइन तोड़कर वैक्सीन पाने की कोशिश कर रहे हैं. 
 

Corona Vaccine
  • 3/5

फिलहाल ब्रिटेन में सिर्फ नेशनल हेल्थ सर्विस के हॉस्पिटल में ही वैक्सीन दी जा रही है. ब्रिटेन में अब तक सिर्फ फाइजर की वैक्सीन को ही मंजूरी मिली है. हालांकि, अमेरिका में फाइजर के साथ-साथ मॉडर्ना की वैक्सीन को भी मंजूरी मिल चुकी है. आने वाले कुछ दिन में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को भी ब्रिटेन मंजूरी दे सकता है. 

Advertisement
Corona Vaccine
  • 4/5

वहीं, प्राइवेट क्लिनिक चलाने वाले डॉ. रोशन रविंद्रन ने कहा कि खासकर ऐसे लोग पैसे देकर वैक्सीन लगवाना चाह रहे हैं जिनके किसी रिश्तेदार की कोरोना से मौत हो चुकी है. डॉ. रविंद्रन ने यह भी बताया कि फिलहाल सभी वैक्सीन की खरीद सरकार ने ही की है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल से प्राइवेट क्लिनिक को भी वैक्सीन की सप्लाई होने लगेगी और तब लोग पैसे देकर वैक्सीन लगवा पाएंगे. 

Corona Vaccine
  • 5/5

डॉ. रविंद्रन ने यह भी बताया कि आने वाले वक्त में कुछ प्राइवेट क्लिनिक वैक्सीन के लिए 10 लाख से 20 लाख रुपये प्रति खुराक तक वसूल सकते हैं. वहीं, ब्रिटेन की सरकार के मंत्रियों ने संकेत दिया है कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनका की कोरोना वैक्सीन को सोमवार को मंजूरी मिल सकती है. एस्ट्राजेनका के सीईओ पास्कल सोरिअट ने दावा किया था कि उनकी वैक्सीन फाइजर और मॉडर्ना के बराबर ही प्रभावी है. 

Advertisement
Advertisement