scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना से जंग: भारत-श्रीलंका की बेहतर, PAK-बांग्लादेश की हालत बुरी

कोरोना से जंग: भारत-श्रीलंका की बेहतर, PAK-बांग्लादेश की हालत बुरी
  • 1/15
भारत में कोरोना वायरस से 10,500 से ज्यादा लोग बीमार हैं. 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन भारत ने कोरोना के संक्रमण को संभालने के मामले में कई पश्चिमी देशों से बेहतर किया है. अगर आप पिछले साल अक्टूबर में आए ग्लोबल हेल्थ इंडेक्स की बात करें तो भारत उसमें 57वें नंबर पर था. जबकि, भारत के पड़ोसी देश इस सूची में काफी नीचे थे. आइए जानते हैं कि ग्लोबल हेल्थ इंडेक्स और वर्ल्डओमीटर के अनुसार भारत और उसके पड़ोसी देशों का क्या हाल है? क्या ये लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को सही से संभाल पा रहे हैं. (फोटोः AFP)
कोरोना से जंग: भारत-श्रीलंका की बेहतर, PAK-बांग्लादेश की हालत बुरी
  • 2/15
आपको बता दें कि ग्लोबल हेल्थ इंडेक्स को जॉन हॉपकिन्स सेंटर फॉर हेल्थ सिक्योरिटी और द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट मिलकर प्रकाशित करती है. इस इंडेक्स में अलग-अलग देशों की आबादी, स्वास्थ्य सेवाएं, आर्थिक स्थिति, महामारी या बीमारी से लड़ने की तैयारियां आदि देखी जाती हैं. (फोटोः AFP)
कोरोना से जंग: भारत-श्रीलंका की बेहतर, PAK-बांग्लादेश की हालत बुरी
  • 3/15
सबसे पहले भारत की बात. जॉन हॉपकिन्स, वर्ल्डओमीटर जैसी तमाम वेबसाइट ये बता रही हैं कि भारत में कोरोना वायरस से बीमार कुल 10,500 से ज्यादा लोग हैं. 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 1205 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं. भारत में कुल संक्रमित लोगों में से मरने वालों की संख्या देखें तो पता चलता है कि यहां कोरोना से मरने वालो की दर 3.50 प्रतिशत से भी कम हैं. (फोटोः AFP)
Advertisement
कोरोना से जंग: भारत-श्रीलंका की बेहतर, PAK-बांग्लादेश की हालत बुरी
  • 4/15
ग्लोबल हेल्थ इंडेक्स में भारत की कुल 46.5 अंकों के साथ ओवरऑल रैंकिंग 57 थी. भारत पड़ोसी देशों से हर मामले में बेहतर है. इस सूची में 35.5 अंकों के साथ पाकिस्तान 105वें नंबर पर, बांग्लादेश 35.0 अंकों के साथ 113 और श्रीलंका 33.9 अंकों के साथ 120वें स्थान पर है. (फोटोः AFP)
कोरोना से जंग: भारत-श्रीलंका की बेहतर, PAK-बांग्लादेश की हालत बुरी
  • 5/15
भारत की बचाव की श्रेणी में 34.9 अंक है. इसमें पाकिस्तान के 24.1, बांग्लादेश के 27.3 और श्रीलंका 24.1 अंक से बेहतर स्थिति है. यानी भारत किसी भी महामारी से अपने लोगों को बचाने के मामले में पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से बहुत ज्यादा अच्छी स्थिति में है. (फोटोः AFP)
कोरोना से जंग: भारत-श्रीलंका की बेहतर, PAK-बांग्लादेश की हालत बुरी
  • 6/15
अब हम बात करते हैं बीमारी की पहचान की. इस मामले में भारत के अंक हैं 47.4. जबकि, पाकिस्तान के 41.7, बांग्लादेश के 50.9 और श्रीलंका के 43.0 है. यानी भारत बीमारी पहचानने के मामले में बांग्लादेश से कुछ अंक पीछे हैं. लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका की तो हालत बहुत ज्यादा खराब है. (फोटोः AFP)
कोरोना से जंग: भारत-श्रीलंका की बेहतर, PAK-बांग्लादेश की हालत बुरी
  • 7/15
किसी भी बीमारी या महामारी के समय देश की प्रतिक्रिया यानी उसका रेसपॉन्स कैसा है. ये जानना बेहद जरूरी है. भारत इस मामले में पड़ोसी देशों में सबसे ऊपर है. इस मामले में ग्लोबल हेल्थ इंडेक्स में भारत को 52.4 अंक मिले हैं. पाकिस्तान को 38.7, बांग्लादेश को 23.1 और श्रीलंका को 26.4 अंक. यानी हमारी मेडिकल सेवाएं पड़ोसी देशों से ज्यादा जल्दी किसी बीमारी पर सक्रिय होती हैं. (फोटोः AFP)
कोरोना से जंग: भारत-श्रीलंका की बेहतर, PAK-बांग्लादेश की हालत बुरी
  • 8/15
देश के लोगों की सेहत की बात करें तो इस मामले में भी भारत पड़ोसियों से आगे है. भारत को इस मामले में 42.7 अंक मिले हैं. पाकिस्तान को 19.9, बांग्लादेश को 14.7 और श्रीलंका को 16.9 अंक. यानी भारत के लोगों की सेहत पड़ोसी देशों के लोगों की तुलना में ज्यादा बेहतर है. यानी किसी भी बीमारी से लड़ने की इनकी प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा है. (फोटोः AFP)
कोरोना से जंग: भारत-श्रीलंका की बेहतर, PAK-बांग्लादेश की हालत बुरी
  • 9/15
बीमारियों और महामारियों से लड़ने की बात करें तो जरूरी हैं नियम. नियम बनाकर इन्हें लागू कराने में बांग्लादेश अव्वल है. बांग्लादेश को इस मामले में 52.5 अंक मिले हैं. जबकि, पाकिस्तान को 49.7, भारत को 47.7 और श्रीलंका को 41.7 अंक मिले हैं. यानी हमारे देश में लोग नियमों को पालन बांग्लादेश और पाकिस्तान की तुलना में कम करते हैं. और नियम भी ढिलाई से लागू होते हैं. (फोटोः AFP)
Advertisement
कोरोना से जंग: भारत-श्रीलंका की बेहतर, PAK-बांग्लादेश की हालत बुरी
  • 10/15
महामारियों का जो खतरा है. उस मामले में सबसे सेफ है श्रीलंका. इस मामले में श्रीलंका को 56.7 अंक मिले हैं. इसके बाद 54.4 अंकों के साथ है भारत. फिर बांग्लादेश हैं 44.0 अंक लेकर और अंत में सबसे बुरी हालत है पाकिस्तान की. पाकिस्तान को इस मामले में 38.7 अंक मिले हैं. यानी किसी भी बीमारी का सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान को झेलना पड़ सकता है. (फोटोः AFP)
कोरोना से जंग: भारत-श्रीलंका की बेहतर, PAK-बांग्लादेश की हालत बुरी
  • 11/15
पाकिस्तान में अब तक 5700 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित है. जबकि 220 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. अगर कुल संक्रमित लोगों की तुलना में मौत की दर देखें तो 3.84 फीसदी है. यानी भारत से ज्यादा. (फोटोः AFP)
कोरोना से जंग: भारत-श्रीलंका की बेहतर, PAK-बांग्लादेश की हालत बुरी
  • 12/15
बांग्लादेश में अब तक कोरोना वायरस से 1012 लोग बीमार हुए हैं. जबकि, 209 से ज्यादा लोगों की मौत हुए है. यानी यहां पर कोरोना से मरने वालों की दर 20.65 फीसदी है. (फोटोः AFP)
कोरोना से जंग: भारत-श्रीलंका की बेहतर, PAK-बांग्लादेश की हालत बुरी
  • 13/15
श्रीलंका में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 219 लोग आए हैं. जबकि सिर्फ 2 लोगों की मौत हुए है. यानी श्रीलंका में कोरोना की वजह से मृत्यु दर 0.91 फीसदी है. यानी भारत और उसके पड़ोसी देशों में सबसे बेहतर हालत में हैं श्रीलंका. (फोटोः AFP)
कोरोना से जंग: भारत-श्रीलंका की बेहतर, PAK-बांग्लादेश की हालत बुरी
  • 14/15
ग्लोबल हेल्थ इंडेक्स की सूची में टॉप पांच जो देश हैं- वो हैं अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा. इसमें से अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम की हालत तो बेहद खराब है. जबकि, बाकी तीन देश में कोरोना वायरस से संघर्ष कर रहे हैं. (फोटोः AFP)
कोरोना से जंग: भारत-श्रीलंका की बेहतर, PAK-बांग्लादेश की हालत बुरी
  • 15/15
ग्लोबल हेल्थ इंडेक्स की सूची में किसी भी देश को छह श्रेणियों के आधार पर रैकिंग दी गई है. ये श्रेणियां हैं - प्रिवेंशन (बचाव), डिटेक्टशन (पहचान), रेसपॉन्ड (प्रतिक्रिया), हेल्थ (स्वास्थ्य), नॉर्म्स (नियम) और रिस्क (खतरा). (फोटोः AFP)
Advertisement
Advertisement
Advertisement