कोरोना से संक्रमित और 60 प्रतिशत ऑक्सीजन सैचुरेशन वाली महिला ने बच्चे को जन्म दिया. जिस कोविड वार्ड में लोग जिंदगी और मौत के बीच जिंदगी के लिए लड़ रहे थे, उस कोविड वार्ड में एक महिला ने आधी रात को बच्चे को जन्म दिया. इस महिला की सामान्य डिलीवरी हुई और जच्चा और बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं. यह वाकया मध्य प्रदेश के विदिशा जिले का है. (विदिशा से विवेक ठाकुर की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश में विदिशा जिले के अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जब गंभीर हालत में गर्भवती महिला जिला अस्पताल में आई और जांच के बाद बताया गया कि वह कोविड से संक्रमित है.
महिला का ऑक्सीजन सैचुरेशन भी 60 था और तत्काल वेंटिलेटर की जरूरत पड़ सकती थी. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद गर्भवती महिला को मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. इन विषम परिस्थितियों में यह कठिन काम बहुत चुनौतीपूर्ण था.
इसको पूरी गंभीरता से लेते हुए डॉक्टरों की टीम ने पूरी हिम्मत के साथ और आसानी से पूरे केस को अंजाम तक पहुंचाया और काफी मेहनत की.