scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोव‍िड वार्ड में हुई कोरोना संक्रमित महिला की डिलीवरी, 60 पर था ऑक्सीजन सैचुरेशन

Delivery of corona infected woman
  • 1/5

कोरोना से संक्रमित और 60 प्रतिशत ऑक्सीजन सैचुरेशन वाली महिला ने बच्चे को जन्म दिया. जिस कोविड वार्ड में लोग जिंदगी और मौत के बीच जिंदगी के लिए लड़ रहे थे, उस कोविड वार्ड में एक महिला ने आधी रात को  बच्चे को जन्म दिया. इस महिला की सामान्य डिलीवरी हुई और जच्चा और बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं. यह वाकया मध्य प्रदेश के व‍िद‍िशा ज‍िले का है. (व‍िद‍िशा से व‍िवेक ठाकुर की र‍िपोर्ट)

Delivery of corona infected woman
  • 2/5

मध्य प्रदेश में विदिशा जिले के अटल बिहारी  मेडिकल कॉलेज एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जब गंभीर हालत में गर्भवती महिला जिला अस्पताल में आई और जांच के बाद बताया गया कि वह कोविड से संक्रमित है.

Delivery of corona infected woman
  • 3/5

मह‍िला का ऑक्सीजन सैचुरेशन भी 60 था और तत्काल वेंटिलेटर की जरूरत पड़ सकती थी. कोरोना पॉजिटिव र‍िपोर्ट आने के बाद गर्भवती महिला को मेड‍िकल कॉलेज भेजा गया था. इन विषम परिस्थितियों में यह कठिन काम बहुत चुनौतीपूर्ण था.

Advertisement
Delivery of corona infected woman
  • 4/5

इसको पूरी गंभीरता से लेते हुए डॉक्टरों की टीम ने पूरी हिम्मत के साथ और आसानी से पूरे केस को अंजाम तक पहुंचाया और काफी मेहनत की.

Delivery of corona infected woman
  • 5/5

मेडिकल कॉलेज में उसे कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया जहां रात 1 बजे के बाद गंभीर कोरोना से संक्रमित महिला का सामान्य प्रसव कराया गया.

Advertisement
Advertisement