कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी बनकर सामने आया है, जिसे रोकने के हर देश कोशिश कर रहा है. जहां एक ओर कई देश लॉकडाउन का सहारा ले रहे हैं, वहीं भारत जनता कर्फ्यू का पालन कर कोरोना वायरस को रोकने की कोशिश कर रहा है. आपको बता दें, लॉकडाउन और जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी जाती है. सिर्फ महामारी ही नहीं, बल्कि कई अन्य वजहों से भी कुछ देशों को लॉकडाउन किया गया है.