सवाल: कोरोना वायरस कपड़ों पर कितनी देर तक रहता है, क्या ये निर्जीव वस्तु से छूने से फैलता है?
मेडिकल कंट्रीब्यूटर डॉ निकोल सैफियर ने बताया,
एक अध्ययन से पता चलता है कि किसी कार्डबोर्ड (गत्ते) पर ये वायरस 24 घंटे
तक मौजूद रहता है.
वहीं कपड़ों जैसे नरम सतहों पर कोरोना वायरस बहुत लंबे वक्त तक जिंदा नहीं
रहता. हालांकि "हमारे पास डेटा नहीं है कि लोग वास्तव में निर्जीव वस्तुओं
को छूकर संक्रमित हो रहे हैं . ऐसे में हम सभी को खुद की देखभाल करनी
होगी.
आपको बता दें, कोरोना वायरस कार्डबोर्ड (गत्ते), कागज पर 1 दिन और प्लास्टिक पर 3 दिन और और स्टील पर 2 दिन तक रहता है. इसी के साथ तांबे से बनी चीजों पर ये वायरस 4 घंटे तक रह सकता है. जिसके बाद इसके खत्म होने की संभावना हो सकती है.