क्या है पर्ल हार्बर की घटना?
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान
1941 में अमेरिकी के पर्ल हार्बर नौसैनिक अड्डे पर जापान ने अचानक हवाई
हमला किया था. यह हमला अमेरिका के इतिहास में सबसे भयावह और दर्दनाक हमला
माना जाता है. इस हमले के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका को विश्व युद्ध में
कूदने पर मजबूर होना पड़ा था