scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

ट्रंप बोले- रोज खा रहा हूं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, चाहे दुनिया कुछ भी कहे

ट्रंप बोले- रोज खा रहा हूं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, चाहे दुनिया कुछ भी कहे
  • 1/9
दुनिया कितना भी कह ले कि मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) कोरोना वायरस कोविड-19 के इलाज में काम नहीं आती. लेकिन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पिछले करीब 10 दिनों से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की टैबलेट हर दिन ले रहे हैं. जबकि, अमेरिका की ही फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने इस दवा को सुरक्षित नहीं बताया था. (फोटोः रॉयटर्स)
ट्रंप बोले- रोज खा रहा हूं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, चाहे दुनिया कुछ भी कहे
  • 2/9
ट्रंप ने बताया कि उन्होंने इस दवा के लिए व्हाइट हाउस के डॉक्टर सॉन कोन्ली से परामर्श लिया था. पहले तो डॉक्टर कोन्ली ने मना किया, क्योंकि ट्रंप कोविड-19 पॉजिटिव नहीं है. लेकिन ट्रंप के दोबारा पूछने पर डॉक्टर ने कहा कि यदि आप चाहते हैं तो ले सकते हैं. तब ट्रंप ने कहा कि हां मैं इस दवा को लेना चाहता हूं. (फोटोः रॉयटर्स)
ट्रंप बोले- रोज खा रहा हूं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, चाहे दुनिया कुछ भी कहे
  • 3/9
डोनाल्ड ट्रंप ने इस दवाई को लेकर बड़े दावे किए थे. यहां तक कि भारत से इसकी बड़ी खेप भी मंगवाई थी. भारत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा का सबसे बड़ा उत्पादक देश है. ट्रंप ने साथ ही कहा कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया है. उनमें इसके कोई लक्षण नहीं हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
ट्रंप बोले- रोज खा रहा हूं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, चाहे दुनिया कुछ भी कहे
  • 4/9
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं एहतियातन करीब 10 दिनों से ये दवा खा रहा हूं. यह दवा जिंक से बनी है. मुझे लगता है ये अच्छी है. मैंने इसके बारे में अच्छी बातें ही सुनी हैं. ट्रंप इस दवा के प्रचार-प्रसार में लगे हैं जबकि उनकी सरकार के कई संस्थाओं ने इसके इस्तेमाल पर चेतावनी दी थी. (फोटोः रॉयटर्स)
ट्रंप बोले- रोज खा रहा हूं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, चाहे दुनिया कुछ भी कहे
  • 5/9
ट्रंप ने कहा कि हमारे कोरोना वॉरियर भी इस दवा को खाते हैं. तो मैं क्यों न खाऊं. मैं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन ले रहा हूं. ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 90 हजार को पार कर गया है. 15 लाख आबादी इससे संक्रमित है. (फोटोः रॉयटर्स)
ट्रंप बोले- रोज खा रहा हूं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, चाहे दुनिया कुछ भी कहे
  • 6/9
सेंट जोसेफ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के डॉ. बॉब लाहिता ने बताया कि हमने तो पहले ही हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा को खाने के लिए लोगों को मना किया था. यह दवा बिना डॉक्टर की निगरानी के खाने लायक नहीं है. इस दवा का कोरोना वायरस के मरीजों पर कोई असर नहीं है. (फोटोः रॉयटर्स)
ट्रंप बोले- रोज खा रहा हूं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, चाहे दुनिया कुछ भी कहे
  • 7/9
अमेरिका के अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स की वेबसाइट पर इस बात का खुलासा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप आखिर क्यों मलेरिया की इस दवा के पीछे पड़े हैं. मीडिया संस्थान ने बताया है कि डोनाल्ड ट्रंप का इसमें निजी फायदा है. (फोटोः रॉयटर्स)
ट्रंप बोले- रोज खा रहा हूं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, चाहे दुनिया कुछ भी कहे
  • 8/9
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार अगर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को दुनियाभर में कोरोना के इलाज के लिए अनुमति मिलती है तो उससे ये दवा बनाने वाली कंपनियों को बहुत फायदा होगा. ऐसी ही एक कंपनी में डोनाल्ड ट्रंप का शेयर है. साथ ही उस कंपनी के बड़े अधिकारियों के साथ डोनाल्ड ट्रंप के गहरे रिश्ते हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
ट्रंप बोले- रोज खा रहा हूं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, चाहे दुनिया कुछ भी कहे
  • 9/9
वेबसाइट पर लिखा है कि डोनाल्ड ट्रंप का फ्रांस की दवा कंपनी सैनोफी को लेकर व्यक्तिगत फायदा है. कंपनी में ट्रंप का शेयर भी है. ये कंपनी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा को प्लाकेनिल ब्रांड के नाम से बाजार में बेचती है. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
Advertisement
Advertisement