scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

नहीं देख पा रहे हैं रामायण-महाभारत, अब केबल-DTH ठीक कराने की छूट!

नहीं देख पा रहे हैं रामायण-महाभारत, अब केबल-DTH ठीक कराने की छूट!
  • 1/10
लॉकडाउन के बीच केबल कनेक्शन और डीटीएच वालों का धंधा चल निकला है. दरअसल लॉकडाउन की वजह से लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में समय बिताने के लिए अधिकतर लोग टेलीविजन का सहारा ले रहे हैं. (Photo: Getty)
नहीं देख पा रहे हैं रामायण-महाभारत, अब केबल-DTH ठीक कराने की छूट!
  • 2/10
दरअसल, इस समय लोगों के मनोरंजन और खबरों के लिए टीवी चैनल एक बड़ा साधन है. लॉकडाउन के बीच कई पुराने लोकप्रिय सीरियल्स का फिर से प्रसारण किया जा रहा है. जिसमें रामायण, महाभारत और शक्तिमान प्रमुख हैं. (Photo: Getty)
नहीं देख पा रहे हैं रामायण-महाभारत, अब केबल-DTH ठीक कराने की छूट!
  • 3/10
इन धारावाहिक ने टीआरपी चार्ट में सबको पीछे छोड़ दिया है. जब से रामायण का प्रसारण हो रहा है, तभी से यह नंबर-1 टीवी शो बना हुआ है, इसके अलावा लोग लगातार कोरोना से जुड़े अपडेट के लिए भी टीवी पर न्यूज देख रहे हैं.
Advertisement
नहीं देख पा रहे हैं रामायण-महाभारत, अब केबल-DTH ठीक कराने की छूट!
  • 4/10
लेकिन इन सबके बीच कई लोग परेशान भी थे, जिनके यहां केबल या डीटीएच कनेक्शन नहीं है, या फिर किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते टीवी नहीं देख पा रहे हैं. ऐसे लोगों को 20 अप्रैल से सरकार ने शर्तों के साथ राहत दे दी है. (Photo: Getty)
नहीं देख पा रहे हैं रामायण-महाभारत, अब केबल-DTH ठीक कराने की छूट!
  • 5/10
लॉकडाउन के नए नियम के मुताबिक अगर आपका केबल या डीटीएच कनेक्शन नहीं चल रहा है, और आप रामायण-महाभारत नहीं देख पा रहे हैं तो अब आप मैकेनिक बुलाकर उसे ठीक करवा सकते हैं. इसके लिए आप ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट कर सकते हैं. साथ ही नये कनेक्शन भी लगवा सकते हैं. लेकिन इस सुविधा के साथ कई शर्तें भी हैं. (Photo: Getty)
नहीं देख पा रहे हैं रामायण-महाभारत, अब केबल-DTH ठीक कराने की छूट!
  • 6/10
कई राज्यों में डीटीएच और केबल सर्विसेस के लिए दिन में एक तय वक्त निर्धारित किया गया है, जिसमें आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन मैकेनिक को पहले नगर निगम या फिर पंचायत से पास लेना जरूरी होगा. पास सीमित समय के लिए जारी किया जाएगा. सभी राज्यों ने अपने यहां सेवा में छूट के लिए अलग-अलग नियम बनाए हैं. (Photo: Getty)
नहीं देख पा रहे हैं रामायण-महाभारत, अब केबल-DTH ठीक कराने की छूट!
  • 7/10
 ....तभी मिलेगा पास
केबल ऑपरेटर या फिर डीटीएच मैकेनिक को पास बनवाने से पहले बताना होगा, उसका घर ग्रीन जोन में है और वो एक दायरे में सेवा देने के लिए उपलब्ध है, फिर उसे पास जारी किया जाएगा. अगर इलाके में कोरोना के मामले होंगे तो पास नहीं मिलेगा. (Photo: Getty)
नहीं देख पा रहे हैं रामायण-महाभारत, अब केबल-DTH ठीक कराने की छूट!
  • 8/10
ग्राहक के लिए नियम
ग्राहक को भी केबल-डीटीएच से जुड़ी सेवा लेने से पहले कई जानकारियां देनी होंगी. सबसे पहले ग्राहक का घर ग्रीन जोन में होना चाहिए, यानी उस इलाके में कोरोना संक्रमण के मामले नहीं हों. तभी आप मैकेनिक को ऑनलाइन बुकिंग या फिर फोन कर घर बुला सकते हैं. (Photo: Getty)
नहीं देख पा रहे हैं रामायण-महाभारत, अब केबल-DTH ठीक कराने की छूट!
  • 9/10
हालांकि सरकार ने साफ कहा है कि नियम का उल्लंघन होता है तो दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सर्विस के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा. ताकि कोरोना के मामले बढ़ने से रोका जाए. (Photo: Getty)
Advertisement
नहीं देख पा रहे हैं रामायण-महाभारत, अब केबल-DTH ठीक कराने की छूट!
  • 10/10
गौरतलब है कि कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान टीवी देखने वालों की संख्या में जबरदस्त बढ़त देखी गई है. आंकड़ों के मुताबिक करीब टीवी देखने वालों में 50 फीसदी की बढ़त देखी गई है. लोग इस लॉकडाउन में भी समय पर टीवी रिचार्ज करवा रहे हैं. (Photo: Getty)
Advertisement
Advertisement