scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

स्टडी: रेस्त्रां में खाने से कोरोना संक्रमित होने का खतरा दोगुना!

Restaurant
  • 1/5

अमेरिका में की गई एक स्टडी में सामने आया है कि रेस्त्रां में खाना खाने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण की संभावना दोगुनी हो जाती है. अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) की रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्त्रां या बार में खाना खाने से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. 

Restaurant
  • 2/5

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क में लंबे वक्त तक पाबंदी लागू रखने के बाद 30 सितंबर से 25 फीसदी सीटिंग के साथ इन्डोर रेस्त्रां में खाने की इजाजत दे दी गई है. वहीं, फ्लोरिडा के बार 50 फीसदी ग्राहकों के साथ सोमवार से खुल रहे हैं. 

Restaurant
  • 3/5

सीडीसी के डेटा के मुताबिक, बस में यात्रा करने, दफ्तर जाने या फिर जिम जाने के मुकाबले रेस्त्रां में खाने से कोरोना संक्रमित होने का खतरा अधिक हो सकता है. सीडीसी ने कोरोना जांच कराने वाले 314 लोगों पर एक स्टडी की.

Advertisement
Restaurant
  • 4/5

रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्त्रां जाने वाले 41 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए, जबकि 27 फीसदी निगेटिव आए. वहीं, बीते 14 दिन में बार या कॉफी शॉप जाने वाले 70 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए. कुछ महीने पहले तक अमेरिका के 42 राज्यों में रेस्त्रां में खाने पर रोक थी, लेकिन अब ज्यादातर राज्यों ने शर्तों के साथ इजाजत दे दी है. 

Corona
  • 5/5

बता दें कि अमेरिका में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 67 लाख से अधिक हो चुकी है, जबकि एक लाख 98 हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.
 

Advertisement
Advertisement