scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोविड-19 महामारी से डॉक्टरों को बचाने की मुहिम, पिता-पुत्री ने बनाया देश का अनोखा मेडी रोबोट

कोविड-19 महामारी से डॉक्टरों को बचाने की मुहिम, पिता-पुत्री ने बनाया देश का अनोखा मेडी रोबोट
  • 1/5

देश और राज्य में बड़ी संख्या में डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टाफ के संक्रमित होने और उससे हो रही मौतें एक व‍िकराल रूप ले रही है. इस समस्या के न‍िदान के ल‍िए पिता-पुत्री ने देश का अनोखा मेडी रोबोट बनाया है जो मरीज को ऑक्सीजन, दवा, खाना देने के साथ मेडिकल जांच भी करता है. 

कोविड-19 महामारी से डॉक्टरों को बचाने की मुहिम, पिता-पुत्री ने बनाया देश का अनोखा मेडी रोबोट
  • 2/5

पटना की बीआईटी इंजीनियर‍िंग की छात्रा आकांक्षा ने अपने पिता योगेश कुमार की मदद से डॉक्टर/स्वास्थ्यकर्मी को कोविड-19 की महामारी से बचाने की मुहिम में एक अनोखा मेडी रोबोट बनाया है.

कोविड-19 महामारी से डॉक्टरों को बचाने की मुहिम, पिता-पुत्री ने बनाया देश का अनोखा मेडी रोबोट
  • 3/5

यह रोबोट किसी भी संक्रमित मरीज/ लाचार व्यक्ति का बेसिक मेडिकल जांच प्रामाणिकता के साथ दूर से और रियल टाइम डेटा और डेटा बेस के साथ कई जांच करता है.
 

Advertisement
कोविड-19 महामारी से डॉक्टरों को बचाने की मुहिम, पिता-पुत्री ने बनाया देश का अनोखा मेडी रोबोट
  • 4/5

रक्त में ग्लूकोस की मात्रा (Blood sugar), रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा (Oxygen level), हृदय गति (Pulse rate), तापमान (Temperature), ब्लड प्रेशर (Blood pressure), वजन (Weight), ई.सी.जी. (ECG), वायरलेस स्टेथेस्कोप (Wireless stethoscope) से फेफड़े (Lungs), हृदय (Heart) की जांच यह रोबोट करता है.  

कोविड-19 महामारी से डॉक्टरों को बचाने की मुहिम, पिता-पुत्री ने बनाया देश का अनोखा मेडी रोबोट
  • 5/5

इस रोबोट का बेसिक काम संक्रमित व्यक्ति को दवा, खाना, पानी, नेबुलाइजर और ऑक्सीजन इत्यादि पहुंचाना है. हाई रेज्यूलेशन नाईट विजन कैमरा से 360 डिग्री घूम कर मरीज और हॉस्पिटल का सर्विलांस भी करता है. हाई रेज्यूलेशन कैमरा द्वारा डॉक्टर और मरीज के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संवाद भी यह करता है.इसके अलावा केमिकल तथा यूवी लाइट के द्वारा पब्लिक प्लेस जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कार्यालय और हॉस्पिटल का रिमोट द्वारा सैनिटाइजेशन भी करता है.

Advertisement
Advertisement