scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

ब्लैक फंगस का खौफ, ऑपरेशन से डर कर हॉस्पिटल से भाग रहे मरीज

ऑपरेशन से डर कर हॉस्पिटल से भाग रहे मरीज
  • 1/5

एमपी के रीवा में म्यूकोरमाइकोसिस ब्लैक फंगस का खौफ दिन प्रतिदिन मरीजों में बढ़ता जा रहा है. ऑपरेशन के डर से मरीज या तो हॉस्पिटल से भाग रहे है या फिर डिस्चार्ज हो रहे हैं. जबकि डॉक्टर ऑपरेशन के बाद ठीक होने की सलाह दे रहे हैं. (रीवा से व‍िजय व‍िश्वकर्मा की र‍िपोर्ट)

ऑपरेशन से डर कर हॉस्पिटल से भाग रहे मरीज
  • 2/5

कोविड महामारी के बाद अब ब्लैक फंगस से मरीज ख़ासा परेशान हैं. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वार्ड ब्लैक फंगस के मरीजों से भरे हुए हैं. यहां 24 मरीज ब्लैक फंगस के हैं इसमें कोविड और नान कोविड पेशेंट हैं. डॉक्टरों ने एन्ज‍ियोग्राफी कर मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया है लेकिन इंफेक्शन के मरीज ऑपरेशन से डर रहे हैं. मरीज के परिजन गुपचुप तरीके से मेडिकल कॉलेज से भाग रहे हैं. 
 

ऑपरेशन से डर कर हॉस्पिटल से भाग रहे मरीज
  • 3/5

सीधी जिले से आया एक मरीज रातों रात गंभीर हालत में हॉस्पिटल से भाग गया जबकि एक मरीज के परिजनों ने ऑपरेशन से डर कर डिस्चार्ज करा लिया जबकि डॉक्टर इनके ऑपरेशन की तैयारी कर रहे थे. 

Advertisement
ऑपरेशन से डर कर हॉस्पिटल से भाग रहे मरीज
  • 4/5

डॉक्टर ने एंडोस्कोपी की थी जिसमें आंख और साइनस में फंगस का पता लगा जिसे निकलने की योजना बना रहे थे. नाक-कान-गला, नेत्र, सर्जरी सहित 7 विभागों की टीम के डॉक्टर की सलाह है कि ऑपरेशन के बाद ब्लैक फंगस के मरीज की जान बच जाएगी. बावजूद इसके मरीजों में खौफ बना हुआ है और वह भाग रहे हैं.
 

ऑपरेशन से डर कर हॉस्पिटल से भाग रहे मरीज
  • 5/5

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा के ब्लैक फंगस नोडल अधिकारी डॉक्टर सुरेन्द्र सिंह का मानना है कि मरीजों के साथ ही डॉक्टर भी ब्लैक फंगस से अनजान हैं इसलिए उन्हें डर है. एक आशा है कि दवाइयों से ठीक हो सकते है जबकि इसका इलाज केवल ऑपरेशन है. 

Advertisement
Advertisement