scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

एक महीने बाद ही दोबारा कोरोना संक्रमित हो गया युवक, होना पड़ा भर्ती

Coronavirus reinfection
  • 1/5

अमेरिका में दोबारा कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है. अमेरिका के नेवाडा का रहने वाला 25 साल का व्यक्ति पहली बार अप्रैल में कोरोना पॉजिटिव हुआ था, इसके बाद वह ठीक हो गया.  मई में वह फिर से कोरोना पॉजिटिव पाया गया. 

Coronavirus reinfection
  • 2/5

पहली बार कोरोना पॉजिटिव होने पर युवक को मामूली दिक्कत ही हुई. लेकिन दूसरी बार संक्रमित होने पर उसमें गंभीर लक्षण मिले जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा. इससे पहले हॉन्ग कॉन्ग, नीदरलैंड, बेल्जियम से भी दोबारा संक्रमण की खबर आ चुकी है. वहीं, भारत के गुजरात से भी दोबारा संक्रमित होने की खबर सामने आई है.

Coronavirus reinfection
  • 3/5

वहीं, दूसरी बार संक्रमित होने पर अमेरिकी युवक को हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सपोर्ट की भी जरूरत पड़ी. इससे पहले अप्रैल में पहली बार पॉजिटिव होने के बाद वह ठीक हो गया था. दो बार उसकी जांच की गई थी और दोनों ही बार उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

Advertisement
Coronavirus reinfection
  • 4/5

रिसर्चर्स ने The Lancet जर्नल में युवक की केस स्टडी प्रकाशित की है. रिसर्चर्स का कहना है कि दोनों बार युवक दो अलग-अलग कोरोना वायरस स्ट्रेन से संक्रमित हुआ. रिसर्चर्स का कहना है कि युवक का केस पूरी तरह से दोबारा संक्रमण का ही है.

Coronavirus reinfection
  • 5/5

वहीं, कई एक्सपर्ट्स ने यह आकलन किया है कि कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित होने की घटना रेयर तौर पर ही होगी. अमेरिका की महामारी रोग विशेषज्ञ मिशेल मिना ने कहा कि हमें दोबारा संक्रमित होने की घटनाएं देखने को मिलेंगी. यह सामान्य है. महत्वपूर्ण ये है कि ज्यादातर लोगों में मामूली लक्षण ही होंगे और दोबारा संक्रमित होने के बाद उनकी इम्यूनिटी और बढ़ेगी. 

Advertisement
Advertisement