scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

फ्रांस ने 1000 ऊदबिलावों का कत्ल कर दिया, वजह है कोरोना के बढ़ते मामले

France Slaughters 1000 minks due to Covid-19
  • 1/7

फ्रांस में कोरोना वायरस से संक्रमित मिंक यानी ऊदबिलाव मिले. इसके बाद फ्रांस की सरकार ने इन ऊदबिलावों को कत्ल करने का आदेश दिया. अब फ्रांस के पश्चिमी इलाके में स्थित फार्म हाउस पर 1000 से ज्यादा ऊदबिलाव मारे गए हैं ताकि कोरोना का संक्रमण न फैले. आइए जानते हैं कि फ्रांस के अलावा और कहां-कहां मारे गए हैं ऊदबिलाव यानी मिंक...

France Slaughters 1000 minks due to Covid-19
  • 2/7

फ्रांस के पश्चिमी इलाके में स्थित यूरी-एट-लॉयरे में मिंक के कई फार्म है. इन ऊदबिलावों के बालों और खाल से कई सौंदर्य प्रसाधन बनते हैं. इस लिए इनकी फार्मिंग की जाती है. लेकिन अब ये कोरोना संक्रमित हो रहे हैं इसलिए फ्रांस की सरकार ने इस इलाके में स्थित चार फार्म्स के 1000 ऊदबिलावों का कत्ल कर उन्हें दफना दिया. 

France Slaughters 1000 minks due to Covid-19
  • 3/7

फ्रांस की सरकार का ये आदेश डेनमार्क में 1.70 करोड़ ऊदबिलावों को कत्ल करने के फैसले के कुछ दिन बाद आया है. आपको बता दें इससे पहले नीदरलैंड्स में भी 10 लाख से ज्यादा ऊदबिलावों को मार दिया गया था, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. 

Advertisement
France Slaughters 1000 minks due to Covid-19
  • 4/7

इससे पहले अमेरिका में भी जुलाई के महीने में ऊदबिलावों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला था. अमेरिकी राज्य उटाह के फार्म्स में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों को भी कोरोना संक्रमण था. उटाह प्रांत अमेरिका का सबसे बड़ा ऊदबिलाव ब्रीडर है. 

France Slaughters 1000 minks due to Covid-19
  • 5/7

वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना वायरस पहले चमगादड़ों से इंसानों में आया. फिर उसने कुत्ते और बिल्लियों को संक्रमित किया. नीदरलैंड्स, डेनमार्क, स्पेन में ऊदबिलावों को कोरोना संक्रमण हुआ है. इसके अलावा स्वीडन और ग्रीस में भी ऊदबिलावों में कोरोना संक्रमण मिला है. 

France Slaughters 1000 minks due to Covid-19
  • 6/7

आपको बता दें नीदरलैंड्स, चीन, डेनमार्क, पोलैंड जैसे देशों में ऊदबिलावों के फर और खाल का उपयोग किया जाता है. फैशन इंडस्ट्री में इन ऊदबिलावों के फर और खाल का बहुत ज्यादा उपयोग होता है. 

France Slaughters 1000 minks due to Covid-19
  • 7/7

नीदरलैंड्स में तो ऊदबिलावों को मारने के लिए गैस का उपयोग किया गया था. इसके बाद इनके शवों को डिस्पोजल प्लांट में ले जाकर खत्म कर दिया गया. फिर फार्म्स और डिस्पोजल प्लांट को सैनिटाइज किया गया था. 

Advertisement
Advertisement