scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

भीड़ में फैलता है कोरोना? जानने के लिए वैज्ञानिकों ने सैकड़ों लोगों का कंसर्ट बुलाया

concert experiment
  • 1/6

भीड़ में कोरोना वायरस किस तरह फैल सकता है, इसका पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने जर्मनी में कंसर्ट आयोजित किया है. जर्मनी के लिपजिग शहर में शनिवार को करीब 1500 लोगों के लिए RESTART-19 नाम से इन्डोर कंसर्ट हुआ जहां जर्मन सिंगर टिम बेन्जको ने परफॉर्म किया.

concert experiment
  • 2/6

जर्मनी की यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल हैले की ओर से ये कंसर्ट तीन अलग-अलग स्थिति में आयोजित किए गए. एंट्री के वक्त वॉलंटियर्स के तापमान की जांच की गई और बीते 48 घंटे के दौरान उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था. शामिल होने वाले लोगों का टेस्ट में निगेटिव आना जरूरी था.

concert experiment
  • 3/6

वैज्ञानिक कंसर्ट से ये पता लगााने की कोशिश कर रहे हैं कि इससे कोरोना कैसे फैल सकता है, ताकि भविष्य में किसी बड़े इवेंट के दौरान उचित तैयारी की जा सके. कंसर्ट में शामिल होने वाले लोगों को मास्क भी पहनने को कहा गया और उन्हें गर्दन में पहनने के लिए एक डिवाइस भी दी गई. इस डिवाइस के जरिए वैज्ञानिकों को हर 5 सेकंड में ये जानकारी मिलती रही कि व्यक्ति स्टेडियम में कहां पर है और किस रास्ते से आ-जा रहा है.  

Advertisement
concert experiment
  • 4/6

इस दौरान रिसर्चर्स ने यह भी पता लगाने की कोशिश की कि स्टेडियम में किन जगहों को लोग सबसे अधिक छूते हैं. कंसर्ट में सिर्फ 18 से 50 साल के लोगों को शामिल किया गया था. 
 

concert experiment
  • 5/6

वैज्ञानिकों ने तीन तरह से कंसर्ट आयोजित किए. पहली स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया और आने-जाने के लिए सिर्फ दो ही दरवाजे तय किए गए. दूसरी स्थिति में लोगों की एंट्री के लिए आठ दरवाजे तय किए गए और हर दूसरी सीट ब्लॉक कर दी गई. 

concert experiment
  • 6/6

वैज्ञानिकों ने तीसरी स्थिति में भी कंसर्ट आयोजित किया. इस दौरान 12 हजार क्षमता वाले स्टेडियम में काफी कम लोगों को बुलाया गया और उन्हें 5 फीट की दूरी पर बैठने को कहा गया. इस पूरे आयोजन पर 8 करोड़ 74 लाख रुपये का खर्च आया जिसे स्थानीय सरकार चुका रही है. वैज्ञानिक अपनी इस स्टडी का रिजल्ट 4 से 6 हफ्ते में जारी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement