'भूतहा' क्वारनटीन सेंटर की वजह से एक प्रवासी ने खुदकुशी करने की कोशिश की. चौंक गए...जी हां, खुदकुशी के प्रयास की घटना सच है. लेकिन इसके पीछे के कारण को लेकर जो बातें कहीं जा रही हैं, उस पर आप विश्वास नहीं कर पाएंगे. बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश के एक क्वारनटीन सेंटर में भूत की वजह से वहां रुके एक प्रवासी ने आत्महत्या का प्रयास किया. (फोटोः एपी)