एक स्टडी में पता चला है कि कोरोना वायरस की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले हर 5 में से 4 मरीजों को दिमाग की किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ा है. इनमें दिमाग के ठीक से काम न करने, सिर दर्द होने और चक्कर आने जैसी दिक्कतें भी शामिल हैं.
एनल्स ऑफ क्लिनिकल एंड ट्रांसलेशनल न्यूरोलॉजी में प्रकाशित स्टडी के मुताबिक, हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद भी लंबे वक्त तक मरीजों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रिसर्चर्स ने स्टडी के लिए 10 हॉस्पिटल में भर्ती किए गए 509 मरीजों के डेटा का विश्लेषण किया. इनमें से करीब एक चौथाई को वेंटिलेटर पर भी रखना पड़ा था.
अमेरिका के शिगाको के नॉर्थवेस्टर्न मेडिसीन के रिसर्चर्स ने पाया कि स्टडी में शामिल 82 फीसदी मरीजों को नर्वस सिस्टम से जुड़ी दिक्कतें हुईं. मतलब हर 5 में से 4 मरीजों ने दिमागी दिक्कतों का सामना किया.
स्टडी में शामिल 45 फीसदी मरीजों ने बताया कि उन्हें मांसपेशियों में दर्द हुआ, जबकि 38 फीसदी ने बताया कि वे सिरदर्द की तकलीफ का सामना किए. एक तिहाई से कुछ कम मरीजों ने बताया कि उन्हें गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हुईं.