पैंगोलिन के कोरोना वायरस में एक रिसेप्टर-बाइंडिंग साइट होती है जो कोशिका झिल्ली को बांधने के लिए जरूरी स्पाइक प्रोटीन का एक हिस्सा होती है. इंसानों में संक्रमण के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है. इसी बाइंडिंग साइट के जरिए सेल्स सरफेस प्रोटीन रेस्पिरेटरी सिस्टम, इंटसटाइनल एपिथेलियल सेल्स, एंडो-थेलियल सेल्स और किडनी सेल्स को संक्रमित करता है.