भारत में अब कोरोना वायरस की जांच में दिक्कत नहीं आएगी. इसके लिए पर्याप्त टेस्ट किट मिलेंगे. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके. इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए भारत निर्मित पहली टेस्ट किट को मंजूरी दे दी है. (फोटोः रॉयटर्स)
2/10
महाराष्ट्र के पुणे की फर्म मायलैब को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मायलैब ने एक सप्ताह में 1 लाख किट तैयार करने का वादा किया है. कंपनी का
दावा है कि एक किट से 100 मरीजों का टेस्ट किया जा सकता है. (फोटोः रॉयटर्स)
3/10
मायलैब ने 6 हफ्तों में स्वदेशी किट विकसित की है. इस लैब के जरिये हर हफ्ते 1 लाख किट का निर्माण किया जा सकता है. मायलैब जो किट तैयार करेगी उसकी लागत विदेश से आने वाली किट से एक चौथाई होगी. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
4/10
बताया जा रहा है कि प्रत्येक किट से 100 मरीजों का टेस्ट किया जा सकता है. मायलैब पैथोडिटेक्ट कोविड-19 क्वालिटेटिव पीसीआर किट वह पहली किट है जिसे व्यावसायिक तौर पर मंजूरी दी गई है. (फोटोः रॉयटर्स)
5/10
इस किट को इंडियन एफडीए/केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने मंजूरी दी है. इसके अलावा, मायलैब एकमात्र भारतीय कंपनी है जिसने ICMR मूल्यांकन में 100 प्रतिशत संवेदनशीलता और विशिष्टता हासिल की है. (फोटोः रॉयटर्स)
6/10
मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूंसन्स के महानिदेशक हसमुख रावल ने बताया कि मेक इन इंडिया के तहत राज्य और केंद्र सरकार के समर्थन से COVID-19 टेस्ट के लिए किट को रिकॉर्ड समय में विकसित किया गया है. इसे केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की मंजूरी हासिल है. (फोटोः रॉयटर्स)
7/10
हसमुख रावल ने यह भी कहा कि इस ऐसे मुश्किल समय में आईसीएमआर, एनआईवी, जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बीआईआरएसी) और केंद्र और राज्य सरकारों के मूल्यांकन केंद्रों (सीडीएससीओ/एफडीए) से मिला सपोर्ट सराहनीय है. (फोटोः रॉयटर्स)
8/10
फिलहाल, प्रति मिलियन आबादी पर होने वाले टेस्ट के लिहाज से भारत सबसे निचले पायदान पर है. इस लिहाज से देखा जाए तो दक्षिण कोरिया और सिंगापुर जैसे देश भारत से आगे हैं जिन्होंने कोरोना वायरस के मामलों को टेस्ट किट की मदद से पहचान करने और रोकने में सफलता हासिल की है. (फोटोः रॉयटर्स)
9/10
अब तक भारत सरकार जर्मनी से लाखों टेस्टिंग किट मंगाती रही है ताकि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का मेडिकल टेस्ट किया जा सके. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
10/10
विदेशी किट पर निर्भरता परेशान करने वाली बात है. हवाई उड़ानों पर पांबदियां विदेश से टेस्ट किट आयात करने के रास्ते में बाधा बन रही थीं. मगर अब इसकी मंजूरी मिलने से कोरोना वायरस संक्रमितों की जांच की तस्वीर बदलेगी. (फोटोः रॉयटर्स)