देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,97,535 हो गई है. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,41,842 है, वहीं कोरोना से अब तक देश में 8,498 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक देश में कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,47,194 है. (तस्वीर-PTI)
महाराष्ट्र भारत का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 47,980 हो गई है. कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 46,078 है. राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 3,590 लोगों की कोविड-19 महामारी से मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 97,648 है. (तस्वीर-PTI)
दिल्ली महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित जगह बनती नजर आ रही है. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का आकंड़ा 34,687 तक पहुंच गया है. कोरोना से अब तक 1,085 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 20,871 है, वहीं अब तक 12,731 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. (तस्वीर-PTI)
दिल्ली के बाद गुजरात में भी कोरोना वायरस संक्रमण ने कहर मचाया है. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5,546 हैक, वहीं 15,101 लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. राज्य में 1,385 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में अब तक कुल 22,032 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. (तस्वीर-PTI)
राजस्थान में भी कोरोना वायरस ने कहर मचाया है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2,798 है. कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 8,775 है, वहीं 265 लोग कोविड-19 से जान गंवा चुके हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 11,838 हो गए हैं. (तस्वीर-PTI)
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,088 हो गई है, वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 4,451 हो गई है. कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 7,292 है. अब तक कुल 345 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. (तस्वीर-PTI)