सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से सामने आए थे. यहां एक दिन में 14,492 केस सामने आए. इसके बाद 8 अन्य राज्यों में भी एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे. ये राज्य हैं - पश्चिम बंगाल (3,197), पंजाब (1,741), गुजरात (1,175), मध्यप्रदेश (1,142), छत्तीसगढ़ (1,016), हरियाणा (996), पुड्डूचेरी (554) और मेघालय (126).