scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

अगस्त बना मुसीबत: देश में 12 लाख कोरोना केस, दुनिया में सबसे ज्यादा

अगस्त बना मुसीबत: देश में 12 लाख कोरोना केस, दुनिया में सबसे ज्यादा
  • 1/7
भारत ने कोरोना के मामले में दुनिया को इस महीने पछाड़ दिया है. अगस्त महीने में अब तक भारत में कुल 12 लाख कोविड केस सामने आए हैं. पूरी दुनिया में इस दौरान सबसे ज्यादा केस सिर्फ भारत में ही आए हैं. ये आकंड़े तब सामने आए जब देश में गुरुवार को एक दिन में 69 हजार कोरोना केस सामने आए थे और 986 मौतें हुई थीं.
अगस्त बना मुसीबत: देश में 12 लाख कोरोना केस, दुनिया में सबसे ज्यादा
  • 2/7
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अगस्त महीने में अब तक 12.1 लाख कोरोना केस सामने आ चुके हैं. एक महीने के शुरुआती 19 दिन में इतने ज्यादा केस किसी देश में नहीं आए. जुलाई महीने में 11.1 लाख केस सामने आए थे.
अगस्त बना मुसीबत: देश में 12 लाख कोरोना केस, दुनिया में सबसे ज्यादा
  • 3/7
अगस्त महीने में 19 तारीख तक अमेरिका में 9.9 लाख केस और ब्राजील में 7.9 लाख कोविड केस सामने आए थे. कोरोना मामलों की संख्या में दोनों देशों को भारत ने पछाड़ दिया है.
Advertisement
अगस्त बना मुसीबत: देश में 12 लाख कोरोना केस, दुनिया में सबसे ज्यादा
  • 4/7
गुरुवार को भारत में कोरोना के 69,317 केस सामने आए थे. इसकी वजह से देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 29 लाख से ज्यादा हो गए हैं. इस दिन कुल 986 लोगों की मौत हुई थी. बुधवार को 70,101 केस सामने आए थे.
अगस्त बना मुसीबत: देश में 12 लाख कोरोना केस, दुनिया में सबसे ज्यादा
  • 5/7
सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से सामने आए थे. यहां एक दिन में 14,492 केस सामने आए. इसके बाद 8 अन्य राज्यों में भी एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे. ये राज्य हैं - पश्चिम बंगाल (3,197), पंजाब (1,741), गुजरात (1,175), मध्यप्रदेश (1,142), छत्तीसगढ़ (1,016), हरियाणा (996), पुड्डूचेरी (554) और मेघालय (126).
अगस्त बना मुसीबत: देश में 12 लाख कोरोना केस, दुनिया में सबसे ज्यादा
  • 6/7
इस बीच, सरकार का कहना है कि 50 लाख कोरोना वैक्सीन सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स, सैनिकों और कुछ अन्य श्रेणी के लोगों को दी जाएंगी. सरकार इस बात को तय कर रही है कि किस तरह से इन लोगों को वैक्सीन दिए जाएंगे.
अगस्त बना मुसीबत: देश में 12 लाख कोरोना केस, दुनिया में सबसे ज्यादा
  • 7/7
दवा बनाने वाली कंपनियों ने सरकार से पूछा है कि कितनी वैक्सीन डोज की जरूरत होगी सबसे पहले. उसके हिसाब से वैक्सीन सरकार को सप्लाई की जाएगी. इसके बाद फिर आम जनता के लिए वैक्सीन की सप्लाई होगी.
Advertisement
Advertisement