scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

सुल्तान ने दिखाई सख्ती, इस इस्लामिक देश में कोरोना से सिर्फ एक मौत

सुल्तान ने दिखाई सख्ती, इस इस्लामिक देश में कोरोना से सिर्फ एक मौत
  • 1/10
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में फैल चुका है. इसे कंट्रोल करने के लिए दुनिया का हर देश अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है, जहां कई देशों में मरने वालों की संख्या हजारों में है,  वहीं कुछ ऐसे देश भी हैं जिन्होंने सही वक्त पर कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए सख्त नियम लागू कर दिए थे. यहां हम बात कर रहे हैं ब्रुनेई  (Brunei) देश की. आइए विस्तार से जानते हैं कौन हैं इस देश के सुल्तान और कैसे कोरोना को कर रहे हैं कंट्रोल.


सुल्तान ने दिखाई सख्ती, इस इस्लामिक देश में कोरोना से सिर्फ एक मौत
  • 2/10
कितने हैं कोरोना के केस

ब्रुनेई दक्षिण-पूर्व एशिया का एक छोटा सा इस्लामिक देश है. वर्तमान में यहां कोरोना वायरस के 136 केस हैं जिसमें से 104  रिकवर हो गए हैं, वहीं एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है.
सुल्तान ने दिखाई सख्ती, इस इस्लामिक देश में कोरोना से सिर्फ एक मौत
  • 3/10
देश पर है सुल्तान का राज

ब्रुनई दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है, जहां राजशाही अब भी पूरी तरह वजूद में है.  बिल्कुल वैसे ही जैसे नॉर्थ कोरिया में है. इस देश के सुल्तान का नाम हसनअल बोल्किया (Hassanal Bolkiah) हैं. यहां के सुल्तान के पास ही पूरी सत्ता है.


Advertisement
सुल्तान ने दिखाई सख्ती, इस इस्लामिक देश में कोरोना से सिर्फ एक मौत
  • 4/10
एक तीर्थयात्री जो मलेशिया से लौटा था वह ब्रुनेई का पहला निवासी था जो कोरोना वायरस से संक्रमित था. जब  ब्रुनेई में पहले कोरोना केस की पुष्टि हुई उसी समय सुल्तान ने कई चीजों पर रोक लगा दी थी.
सुल्तान ने दिखाई सख्ती, इस इस्लामिक देश में कोरोना से सिर्फ एक मौत
  • 5/10
24 मार्च 2020 से, ब्रुनेई ने (विदेशियों के लिए) और देश से बाहर (सभी के लिए)  आने जाने पर रोक लगा दी थी.  जो लोग विदेश से लौटे हैं उन्हें 14 दिन के लिए क्वारनटीन सेंटर में रहने के लिए कहा गया. शादियों और खेल आयोजनों, सामूहिक बैठकों में शामिल होने पर पूरी तरह रोक लागू की गई है साथ ही मस्जिदों में जाने की भी मनाही है.




सुल्तान ने दिखाई सख्ती, इस इस्लामिक देश में कोरोना से सिर्फ एक मौत
  • 6/10
बढ़ाए गए टेस्ट

देश के सुल्तान ने कोरोना वायरस टेस्ट की क्षमता को 10 गुना बढ़ा दिया. मलेशिया के द स्टार न्यूज पेपर के अनुसार  22 मार्च को सुल्तान ने कहा था, 'स्वास्थ्य मंत्रालय चिकित्सा कर्मचारियों की क्षमता बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.  इसी के साथ टेस्टिंग की क्षमता भी वृद्धि होगी.. टेस्टिंग की क्षमता 10 गुना बढ़ाने के लिए virology laboratory तैयार करवाई जा रही है.'

सुल्तान ने दिखाई सख्ती, इस इस्लामिक देश में कोरोना से सिर्फ एक मौत
  • 7/10
सुल्तान ने ब्रुनेई में लोगों से कहा किसी भी प्रकार की खरीदारी करते समय पैनिक होने की जरूरत नहीं है. चावल और चीनी की पूर्ति करने के लिए सरकार के पास पर्याप्त भंडार है.
सुल्तान ने दिखाई सख्ती, इस इस्लामिक देश में कोरोना से सिर्फ एक मौत
  • 8/10
आपको बता दें, जब से ब्रुनई आजाद हुआ है वहां पर  विपक्ष की इजाजत नहीं दी गई है. यहां लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है. यहां के सुल्तान का शासन ऐसा है कि यहां की मीडिया खुलकर उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दे सकती है. बताया जाता है यहां के सुल्तान नियमों को लेकर काफी सख्त हैं. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का भी प्रावधान है.
सुल्तान ने दिखाई सख्ती, इस इस्लामिक देश में कोरोना से सिर्फ एक मौत
  • 9/10
ब्रुनेई के सुल्तान,  हसनअल बोल्किया (Hassanal Bolkiah)  दुनिया के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले और कुछ शेष पूर्ण राजाओं में से एक हैं. उन्हें अगस्त 1968 में पिता सर हाजी उमर अली सैफुद्दीन के बाद ताज पहनाया गया था.
Advertisement
सुल्तान ने दिखाई सख्ती, इस इस्लामिक देश में कोरोना से सिर्फ एक मौत
  • 10/10
वह दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक है. उन्हें देश  में इस्लामिक 'शरिया कानून' (Sharia law) लागू करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पहले सुल्तान ने ब्रुनेई में गे-सेक्स करने वालों को पत्थर से मार डालने की सजा का कानून बनाया था, लेकिन बाद में अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे सुल्तान को झुकना पड़ा. जिसके बाद कानून को लागू नहीं किया.

(फोटो-  सभी तस्वीरें फेसबुक और इंस्टाग्राम से ली ह)


Advertisement
Advertisement