पूरी दुनिया कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रही है और इससे इजराइल भी अछूता नहीं है. वहां फरवरी के बाद अगस्त में एक दिन में इस महामारी से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.
इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस से देश में एक दिन में सर्वाधिक 18 लोगों की मौत हुई है. देश में फरवरी के अंत में महामारी के प्रकोप के बाद एक दिन में हुई यह मौतें सबसे अधिक हैं.
इजराइल में पिछला प्रतिदिन होने वाला मृत्यु का रिकॉर्ड 17 था, जो 12 अगस्त को दर्ज किया गया था. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने नर्सिंग होम के निवासियों की मृत्यु की संख्या को भी कुल मामलों में जोड़ा है. यह संख्या गलती से अभी तक जोड़े नहीं गए थे.
इजराइल के स्वास्थ्य मंत्री यूली एडेलस्टीन ने बुधवार को कहा कि वह इस गलती को बहुत गंभीरता से देखते हैं और इसके जांच के आदेश दिए गए हैं.