इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल कोरोना महामारी को हराने वाला दुनिया का पहला देश बनेगा. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मीडिया की कई रिपोर्ट में इजरायल की तारीफ की गई थी क्योंकि देश में काफी तेजी से लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. तेजी से वैक्सीन की सप्लाई हासिल करने और लोगों को टीका लगाने के मामले में इजरायल ने अमेरिका और यूरोप के कई देशों पीछे छोड़ दिया है. इजरायल में लोगों को फाइजर की वैक्सीन लगाई जा रही है.
(फोटोज- AFP)
इजरायल में 19 दिसंबर को कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया था और वैक्सीन की पहली खुराक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लगवाई थी. ourworldindata.org के आंकड़ों के मुताबिक, 10 जनवरी तक इजरायल अपनी 20.61 फीसदी आबादी को कोरोना की वैक्सीन लगा चुका है, लेकिन अमेरिका में अब तक सिर्फ 2.02 फीसदी लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई गई है.
करीब 89 लाख की आबादी वाला देश तीन हफ्ते में 18 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक दे चुका है. हालांकि, नवंबर के मध्य तक इजरायल ने फाइजर की वैक्सीन के लिए कोई ऑर्डर नहीं दिया था.
इजरायल ने रविवार को फाइजर की कोरोना वैक्सीन की नई खेप हासिल कर ली. एक अधिकारी ने बताया कि बेल्जियम से फाइजर की 7 से 8 लाख खुराक इजरायल पहुंची है. नेतन्याहू सरकार की योजना है कि मार्च के आखिर तक देश में 16 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगा दी जाए. नेतन्याहू ने कहा कि हो सकता है कि मार्च के अंत से पहले ही सभी लोगों को वैक्सीन मिल जाए.