भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) कोरोना वायरस की वजह से आजकल रॉकेट या सैटेलाइट नहीं छोड़ रहा है. इसका मतलब ये नहीं है कि इसरो बंद है. वहां आज भी अगले मिशन की तैयारियां चल रही हैं. हमारे वैज्ञानिक घरों से और कुछ अपने-अपने सेंटरों से काम कर रहे हैं. लेकिन इस बीच, इसरो के दो सेंटर कोरोना को हराने के लिए सैनिटाइजर और वेंटिलेटर्स बना रहे हैं. (फोटोः इसरो)