scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

अब घर बैठे मंगवाएं खादी के रंग-बिरंगे फेस मास्क, कीमत 30 रुपये

अब घर बैठे मंगवाएं खादी के रंग-बिरंगे फेस मास्क, कीमत 30 रुपये
  • 1/8
अच्छे सूती के कपड़े से बने मास्क कोरोना वायरस का फैलाव रोकने में मददगार साबित हो सकता है. ऐसे में अब खादी इंडिया कई तरह के सूती और सिल्क के बने मास्क ऑलनाइन बेच रहा है. लोगों में लोकप्रिय खादी फेस मास्क ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
अब घर बैठे मंगवाएं खादी के रंग-बिरंगे फेस मास्क, कीमत 30 रुपये
  • 2/8
खादी इंडिया का कहना है कि इससे देश के उन हिस्सों में रहने वाले लोगों को खास लाभ मिलेगा, जो किसी कारणवश अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं या फिर खादी इंडिया के आउटलेट पर नहीं जा सकते हैं.
अब घर बैठे मंगवाएं खादी के रंग-बिरंगे फेस मास्क, कीमत 30 रुपये
  • 3/8
केवीआईसी खादी सूती और सिल्क दोनों मास्क बेच रहा है. जहां सूती फेस मास्क की कीमत 30 रुपये प्रति मास्‍क है, वहीं सिल्क मास्क 100 रुपये प्रति मास्‍क उपलब्ध हैं. इसे मंगाने के लिए (http://www.kviconline.gov.in/khadimask) पर ऑर्डर दिए जा सकते हैं.
Advertisement
अब घर बैठे मंगवाएं खादी के रंग-बिरंगे फेस मास्क, कीमत 30 रुपये
  • 4/8
खादी इंडिया का कहना है कि ग्राहकों से कोई डिलीवरी चार्ज नहीं वसूला जाएगा, लेकिन कम से कम 500 रुपये का ऑर्डर का करना होगा, तभी फ्री होम डिलीवरी मिलेगी.
अब घर बैठे मंगवाएं खादी के रंग-बिरंगे फेस मास्क, कीमत 30 रुपये
  • 5/8
ग्राहक के पास यह विकल्‍प है कि वे उपलब्ध चार प्रकार के मास्क में से अपनी पसंद के मास्‍क चुन सकते हैं, यानी काली पाइपिंग के साथ सफेद सूती मास्क, ट्राइ-कलर पाइपिंग के साथ सफेद कॉटन मास्क, ठोस रंगों में सिल्क मास्क और अनेक रंगों में प्रिंटेट सिल्क मास्क.

अब घर बैठे मंगवाएं खादी के रंग-बिरंगे फेस मास्क, कीमत 30 रुपये
  • 6/8
KVIC ने कहा कि 5 दिनों के अंदर ग्राहकों को मास्क की डिलीवरी हो जाएगी. देश के किसी भी से लोग इस ऑर्डर कर सकते हैं. खादी मास्क की ऑनलाइन बिक्री का उद्देश्य खरीदारों को किसी भी धोखाधड़ी से रोकना है.
अब घर बैठे मंगवाएं खादी के रंग-बिरंगे फेस मास्क, कीमत 30 रुपये
  • 7/8
विशेष रूप से, खादी सूती फेस मास्क डबल-ट्विस्टेड 100 फीसदी सूती कपड़े से बने हैं. ये मास्‍क तीन प्लेटों के साथ दोहरी-परत के हैं और तीन आकारों में उपलब्ध हैं - लघु, मध्यम और बड़े. ये मास्क दो पैटर्न में उपलब्ध हैं - काली पाइपिंग के साथ सफेद मास्क और ट्राइ-कलर पाइपिंग के साथ सफेद मास्क.
अब घर बैठे मंगवाएं खादी के रंग-बिरंगे फेस मास्क, कीमत 30 रुपये
  • 8/8
दूसरी तरफ, सिल्क मास्क तीन-परत वाले हैं जो 100% सूती खादी की दो आंतरिक परतों और खादी सिल्क फैब्रिक की सबसे ऊपरी परत के साथ हैं. सिल्क मास्क प्रिंट और साथ ही गैर-प्रिंटेड पैटर्न में विभिन्‍न रंगों में उपलब्ध हैं. आकर्षक मोती लगे हुए खादी सिल्क मास्क मानक आकार में उपलब्ध हैं और इनमें कानों के पास एडजस्‍ट करने के लिए लूप लगे हैं.
Advertisement
Advertisement