scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना: जानें उन जगहों का हाल, जहां आप घूमने जाया करते थे

कोरोना: जानें उन जगहों का हाल, जहां आप घूमने जाया करते थे
  • 1/6
कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है.  ऐसे में सभी लोगों को घर में ही रहना पड़ रहा है. पिछले एक महीने से घर में रहने के दौरान जाहिर है आपका घूमने-फिरने का मन करता होगा, लेकिन अब घूमना-फिरना कब होगा, इसके बारे में लॉकडाउन खुलने तक कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसे में हम आपको उन खूबसूरत  जगहों  के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप घूमने  जाया करते थे. जानें-  कोरोना के कारण कैसे हैं इन जगहों के हाल.
कोरोना: जानें उन जगहों का हाल, जहां आप घूमने जाया करते थे
  • 2/6
शिमला

शिमला हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत शहर और राजधानी है. बर्फ से ढके पहाड़, मनभावन हरियाली और सुखद जलवायु. ये सब शिमला की पहचान है. आपको बता दें, अभी हिमाचल प्रदेश  में  कोरोना वायरस के 40 केस हैं.

कोरोना: जानें उन जगहों का हाल, जहां आप घूमने जाया करते थे
  • 3/6
मनाली

मनाली प्रशासन ने शुरुआत में  31 मार्च तक मनाली को बंद रखने का निर्णय लिया था.  हालांकि, उस दौरान इमरजेंसी सप्लाई जारी रखी थी, लेकिन बाकी सब दुकानें और होटल बंद कर दिए गए थे. ये सच है कि वहां के लोगों की रोजी-रोटी पर्यटन पर ही आधारित है, लेकिन अब यहां लोगों को घूमने की अनुमति कब मिलेगी, इसके बारे में सरकार लॉकडाउन खुलने के बाद ही बता पाएगी.


Advertisement
कोरोना: जानें उन जगहों का हाल, जहां आप घूमने जाया करते थे
  • 4/6
नैनीताल

उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है नैनीताल, जो कुमाऊं पहाड़ियों के बीच स्थित है. ये शहर झीलों के लिए खास रूप से जाना जाता है. हर साल लाखों पर्यटक छुट्टियों में यहां आते हैं. बता दें, उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 47 मामले हैं.

कोरोना: जानें उन जगहों का हाल, जहां आप घूमने जाया करते थे
  • 5/6
मसूरी

मसूरी भारत के उत्तराखंड राज्य का एक पर्वतीय नगर है, मसूरी को पर्वतों की रानी भी कहा जाता है. देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, मसूरी उन स्थानों में से एक है जहां लोग बार-बार आते जाते हैं. घूमने-फिरने के लिए जाने वाली यह प्रमुख जगहों में से एक है.  यहां की खूबसूरत वादियों के मजे लेने के लिए कोरोना को देश से जाना होगा और भारत  सरकार को लॉकडाउन खोलना होगा.


कोरोना: जानें उन जगहों का हाल, जहां आप घूमने जाया करते थे
  • 6/6
केरल

केरल सबसे आकर्षित करने वाली जगहों में से एक है. इसकी असीम सुंदरता, बैकवॉटर जर्नी, नारियल के पेड़ दिल को छू लेते हैं.  फिलहाल केरल बहुत बुरी स्थिति से गुजर रहा है. यहां कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या 500  के  करीब पहुंच गई है और 3 लोगों की मौत हो चुकी है.


(All Photos: Getty)



Advertisement
Advertisement