मनाली मनाली प्रशासन ने शुरुआत में 31 मार्च तक मनाली को बंद रखने का निर्णय लिया था. हालांकि, उस दौरान इमरजेंसी सप्लाई जारी रखी थी, लेकिन बाकी सब दुकानें और होटल बंद कर दिए गए थे. ये सच है कि वहां के लोगों की रोजी-रोटी पर्यटन पर ही आधारित है, लेकिन अब यहां लोगों को घूमने की अनुमति कब मिलेगी, इसके बारे में सरकार लॉकडाउन खुलने के बाद ही बता पाएगी.