आर्सेलर मित्तल
आर्सेलर मित्तल ने भी 100 करोड़ रुपये पीएम-केयर्स फंड में दिया है, ताकि जरुरतमंदों को सहायता और जिंदगी मिल सके. इस कंपनी का एक उपक्रम किरंदुल में संचालित हो रहा है, जो पहले एस्सार स्टील के नाम था, जिसे आर्सेलर मित्तल एवं निप्पोन स्टील ने करीब 6 महीने पहले अधिग्रहण किया है. आर्सेलर मित्तल कंपनी के मालिक लक्ष्मी मित्तल हैं.