इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा निर्धारित सारी व्यवस्था अस्पताल में कर ली गई हैं. कोरोना वायरस के मरीजों के लिए आइसोलेशन के वार्ड तैयार हैं जिसमें 10 बेड की व्यवस्था है. इन मरीजों के इलाज और देख-रेख के लिए डॉक्टर्स, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ रेडी है. जैसे ही कोरोना का मरीज आएगा, ये टीम एक्टिव हो जाएगी.