scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

भोपाल: कोविड प्रोटोकॉल से 412 का अंतिम संस्कार, रिकॉर्ड में सिर्फ 24 मौतें

Madhya Pradesh.
  • 1/6

मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के बीच सरकारी आंकड़ों में मौतों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल इसलिए क्योंकि सरकारी आंकड़ों में मौत और श्मशान घाटों पर कोविड प्रोटोकॉल से शवों के अंतिम संस्कार के आंकड़ों में काफी अंतर आ रहा है. आखिर श्मशान घाट पर कितने अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल से हो रहे हैं उसे देखने के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया और जो तस्वीरें सामने आई उसे देख कर आप हैरान हो जाएंगे. 

Bhopal.
  • 2/6

भोपाल के श्मशान में कोविड प्रोटोकॉल से जलती इन दर्जनों चिंताओं को झूठा मानकर आप अपनी आंखें बंद कर लीजिए या फिर सरकार के रोजाना कोविड से मौतें के आंकड़ें को देखकर इस सरकारी झूठ के गुस्से में अपनी आंखें खोल लीजिए. वैसे तो सूबे में बीते चौबीस घंटे में सरकारी दस्तावेज में 60 मौतें दिखाई गईं हैं लेकिन हैरानी तो ये कि अकेले भोपाल के 2 श्मशान घाट में ही एक दिन में पहली बार 104 शवों को कोविड प्रोटोकॉल से जलाया गया है.

horrible photos.
  • 3/6

आजतक ने भदभदा श्मशान घाट का जो मंजर देखा वो हैरान कर देने वाला था. ड्रोन से ली गईं तस्वीरों में पाया गया कि कम से कम 2 दर्जन से ज्यादा चिताओं कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया.  इन खौफनाक तस्वीरों के बीच सबसे बड़ी बात है यह कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भोपाल में बीते 5 दिनों में कोरोना संक्रमित 24 मरीजों की मौत हुई हैं, जबकि भोपाल के 2 श्मशान घाटों पर कोविड प्रोटोकॉल से हुए अंतिम संस्कार की आंकड़ा इससे कई गुना ज्यादा है.

Advertisement
corona cases.
  • 4/6

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भोपाल में सोमवार 12 अप्रैल से शुक्रवार 16 अप्रैल तक 24 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
12 अप्रैल को 3 मौत
13 अप्रैल को 5 मौत
14 अप्रैल को 4 मौत
15 अप्रैल को 8 मौत
16 अप्रैल को 4 मौत

लेकिन भोपाल के भदभदा और सुभाष नगर शमशान घाट पर कोविड प्रोटोकॉल से 412 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है.

भदभदा श्मशान घाट
12 अप्रैल: 41 का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार हुआ

13 अप्रैल: 47 का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार हुआ

14 अप्रैल: 54 का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार हुआ

15 अप्रैल: 72 का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार हुआ

16 अप्रैल: 69 का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार हुआ

funeral.
  • 5/6

सुभाष नगर श्मशान घाट
12 अप्रैल: 14 का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार हुआ

13 अप्रैल: 28 का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार हुआ

14 अप्रैल: 26 का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार हुआ

15 अप्रैल: 26 का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार हुआ

16 अप्रैल: 35 का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार हुआ

श्मशान घाट पर रोजाना आ रहीं लाशों और उनकी कोविड प्रोटोकॉल से होते अंतिम संस्कार की तस्दीक विश्राम घाट ट्रस्ट के लोग भी कर रहे हैं. भदभदा विश्राम घाट समिति के सचिव ममतेश शर्मा का कहना है कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत रोज दाह संस्कार किया जा रहा है.
 

Madhya Pradesh.
  • 6/6

हालांकि, कोविड मौतों के इन आंकड़ों के अंतर पर मध्य प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ये तर्क दे रहे हैं कि संदिग्ध कोविड मरीजों का अंतिम संस्कार भी कोरोना प्रोटोकाल से किया जाता है. सरकार आकंड़े नहीं छिपा रही है. बहरहाल, वैसे तो कोरोना से पहले यही शमशान रोजाना 7 से 10 लाशों का अंतिम संस्कार करते थे. लेकिन काल बने कोरोना के चलते श्मशान में चिंताओं के अंतिम संस्कार के लिए जगह तक नहीं बच रही. ऐसे में शमशान और सरकार के रिकार्ड मौतों का ये लंबा फासला कई सवाल खड़े कर रहा है.

Advertisement
Advertisement