scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

महिंद्रा ने दी ऑफर्स की भरमार: अभी खरीदो कार, 2021 से कटेगी EMI

महिंद्रा ने दी ऑफर्स की भरमार: अभी खरीदो कार, 2021 से कटेगी EMI
  • 1/8
कोरोना संकट काल में लॉकडाउन की वजह से लंबे समय तक ऑटो इंडस्‍ट्री बंद थी. इसका नतीजा ये हुआ कि कंपनियों का प्रोडक्‍शन और सेल्‍स ठप रहा. अप्रैल के महीने में अधिकतर ऑटो कंपनियों की एक भी कार नहीं बिक्री.
महिंद्रा ने दी ऑफर्स की भरमार: अभी खरीदो कार, 2021 से कटेगी EMI
  • 2/8
हालांकि, मई में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद ऑटो कंपनियां एक बार फिर ट्रैक पर लौटने की कोशिश कर रही हैं. यही वजह है कि ऑटो कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स लॉन्‍च किए हैं.
महिंद्रा ने दी ऑफर्स की भरमार: अभी खरीदो कार, 2021 से कटेगी EMI
  • 3/8
इसी के तहत महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी ग्राहकों के लिए लोन से लेकर ईएमआई तक पर कई तरह की छूट दी है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 
Advertisement
महिंद्रा ने दी ऑफर्स की भरमार: अभी खरीदो कार, 2021 से कटेगी EMI
  • 4/8
दरअसल, महिंद्रा ने नई फाइनेंस स्कीम्स पेश की हैं. इस स्‍कीम के तहत आप आज महिंद्रा की कार खरीदकर उसकी ईएमआई अगले साल यानी 2021 से दे सकते हैं.
इसी तरह एक अन्‍य स्‍कीम में महिंद्रा ने ग्राहकों को 90 दिन की मोहलत दी है.
महिंद्रा ने दी ऑफर्स की भरमार: अभी खरीदो कार, 2021 से कटेगी EMI
  • 5/8
मतलब ये कि अगर आप आज महिंद्रा की कार खरीदते हैं, तो उसकी ईएमआई 90 दिन बाद शुरू होगी. इसी तरह, महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को शर्तों के साथ ये भी सुविधा दी है कि आप ईएमआई की किस्‍त को आधी कर सकते हैं.
महिंद्रा ने दी ऑफर्स की भरमार: अभी खरीदो कार, 2021 से कटेगी EMI
  • 6/8
यही नहीं,  महिंद्रा की कार को आप बिना डाउनपेमेंट के भी घर ले जा सकते हैं. महिंद्रा ने महिलाओं के लिए ब्याज दर पर 10 बेसिक प्‍वाइंट डिस्काउंट का भी ऐलान किया है.
महिंद्रा ने दी ऑफर्स की भरमार: अभी खरीदो कार, 2021 से कटेगी EMI
  • 7/8
एक अन्‍य ऑफर में महिंद्रा ने कार खरीदने वाला ग्राहकों को 8 साल तक के लिए लोन लेने की छूट दी है. इससे अपनी मंथली ईएमआई कम रखने में मदद मिलेगी.
महिंद्रा ने दी ऑफर्स की भरमार: अभी खरीदो कार, 2021 से कटेगी EMI
  • 8/8
यहां बता दें कि महिंद्रा की कार और ग्राहकों के हिसाब से ऑफर्स मिलेंगे. ऐसे में कार की खरीदारी से पहले मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्‍तार से जान लेना सही रहेगा.
Advertisement
Advertisement