scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

युवक ने कहा था- व्हिस्की-शहद से ठीक हो गया कोरोना, 11 महीने बाद मौत

Connor Reed
  • 1/5

ब्रिटेन के रहने वाले 26 साल के एक युवक की मौत हो गई है जिसे करीब 11 महीने पहले कोरोना हुआ था. कोनोर रीड चीन के वुहान के एक कॉलेज में पढ़ाया करते थे. पिछले साल नवंबर में वुहान में ही उन्हें कोरोना हो गया था. 

Connor Reed
  • 2/5

कोनोर रीड ने कोरोना होने के बाद दावा किया था कि उन्होंने एंटीबायोटिक का सेवन नहीं किया और सिर्फ व्हिस्की-शहद पीकर वे ठीक हो गए. वहीं, द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर ठीक होने के बाद भी कोनोर पिछले कई महीने से तकलीफ में थे. 
 

Connor Reed
  • 3/5

ऐसा समझा जाता है कि कोनोर ब्रिटेन के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था. पिछले हफ्ते ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी के अपने कमरे में कोनोर मृत पाए गए. ऑस्ट्रेलिया में रहने वालीं उनकी मां ने बताया है कि कोरोना संक्रमण होने के बाद वे कभी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए थे.

Advertisement
Corona
  • 4/5

कोनोर की मां ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोनोर को 16 हफ्ते में वुहान में, 2 हफ्ते ऑस्ट्रेलिया में और तीन हफ्ते ब्रिटेन में बंद रहना पड़ा था. उनकी मां ने बताया कि पाबंदियों की वजह से वह खुद बेटे के अंतिम संस्कार में भाग नहीं ले पा रही हैं. वहीं, पिछले महीने यूनिवर्सिटी खोले जाने के बाद अब तक ब्रिटेन में 9 छात्रों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. 

Corona
  • 5/5

इससे पहले कोनोर ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं इस बात का सबूत हूं कि आप कोरोना वायरस से बच सकते हैं. कोनोर की मां ने बताया कि उन्हें चीनी भाषा सीखने का शौक था और इसी वजह से वे वुहान गए थे. वापस लौटकर वे ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी में चीनी भाषा की पढ़ाई कर रहे थे. 

Advertisement
Advertisement