scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

डॉक्टर का दावा-कोरोना से जूझ रहे डायबिटीज मरीज़ों पर असरदार है ये दवा

डॉक्टर का दावा-कोरोना से जूझ रहे डायबिटीज मरीज़ों पर असरदार है ये दवा
  • 1/8
किसी भी बीमारी में उन मरीजों का इलाज करना बेहद मुश्किल होता है, जिसे डायबिटीज यानी मधुमेह की शिकायत होती है. इस समय सबसे बड़ी बीमारी का नाम है कोरोना वायरस. बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें डायबिटीज हैं और साथ ही वो कोरोना से भी संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के पास उम्दा दवा है. जो डायबिटीज के मरीजों की शुगर की दिक्कत कम करके उन्हें कोरोना से लड़ने की ताकत दे रही है. (फोटोः गेटी)
डॉक्टर का दावा-कोरोना से जूझ रहे डायबिटीज मरीज़ों पर असरदार है ये दवा
  • 2/8
आम मरीजों के मुकाबले शुगर के मरीजों को कोरोना से लड़ने में ज्यादा समस्या हो रही है. उनका इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ जाता है इसलिए कोरोना उन्हें कमजोर कर देता है. मृत्यु तक की आशंका भी रहती है. (फोटोः गेटी)
डॉक्टर का दावा-कोरोना से जूझ रहे डायबिटीज मरीज़ों पर असरदार है ये दवा
  • 3/8
ऐसे मरीजों को बचाने में कारगर साबित हो रही बरसों से डायबिटीज मरीजों की मदद कर रही है. इस दवा का नाम है मेटफॉर्मिन (Metformin). यह दवा कोरोना से जूझ रहे डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण साबित हो रही है. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
डॉक्टर का दावा-कोरोना से जूझ रहे डायबिटीज मरीज़ों पर असरदार है ये दवा
  • 4/8
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन के डॉ. वेद प्रकाश ने आज तक को बताया कि अमेरिका के मिनिसोटा यूनिवर्सिटी और चीन के वुहान सिटी में मेटफॉर्मिन दवा शुगर मरीजों को दी गई. इसके बहुत बेहतरीन परिणाम देखने को मिले. इस दवा से डायबिटीज के मरीजों को कोरोना से लड़ने में काफी ज्यादा मदद मिल रही है. (फोटोः रॉयटर्स)
डॉक्टर का दावा-कोरोना से जूझ रहे डायबिटीज मरीज़ों पर असरदार है ये दवा
  • 5/8
मेरठ रेंज के ओएसडी डॉ. वेद प्रकाश कहते हैं कि यहां भी भर्ती मरीजों को यह दवा देकर इसके असर का आकलन किया जाएगा. इसके लिए पलमोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन इस पर शोध करेगा. मेरठ रेंज में आने वाले सभी अस्पतालों को भी इस दवा पर शोध कर डायबिटीज मरीजों को दिया जाएगा. (फोटोः गेटी)
डॉक्टर का दावा-कोरोना से जूझ रहे डायबिटीज मरीज़ों पर असरदार है ये दवा
  • 6/8
डॉ. वेद प्रकाश बताते हैं यह दवा खास करके इनफ्लुएंजा के लिए बनाई गई थी. इस दवा के साइड इफेक्ट भी देखे गए हैं. यह दवा खाने के बाद शुगर के लेवल को कम कर देती है. क्योंकि जिन कोरोना मरीजों की ज्यादा मौत हो रही है, उनमें से अधिकतर को डायबिटीज है. (फोटोः गेटी)
डॉक्टर का दावा-कोरोना से जूझ रहे डायबिटीज मरीज़ों पर असरदार है ये दवा
  • 7/8
डॉ. वेद बताते हैं कि हम लोगों के यहां पर जो प्रैक्टिस है उसके हिसाब से जो मरीज एक्यूट बीमारी के गिरफ्त में आते हैं उनको इंसुलिन पर शिफ्ट कर लिया जाता है. लेकिन जो यह स्टडी हुई है मिनिसोटा में और वुहान में उसके अनुसार, जो मरीज डायबिटिक थे और मेटफॉर्मिन दवा ले रहे थे उनकी मृत्यु कम हो रही है. (फोटोः गेटी)
डॉक्टर का दावा-कोरोना से जूझ रहे डायबिटीज मरीज़ों पर असरदार है ये दवा
  • 8/8
हम लोगों ने इस दवा की मरीजों पर ट्रायल की बात की है. हम लोग दो ग्रुप बनाकर स्टडी करेंगे और जिस तरीके के आंकड़े सामने आएंगे उसको शेयर करेंगे. साथ ही साथ हम लोग मेरठ मेडिकल कॉलेज में जहां पर कोरोना मरीजों की तादाद ज्यादा है. वहां भी हम लोग इस ट्रायल को एक्सपेंड करेंगे. (फोटोः गेटी)
Advertisement
Advertisement