scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

मौत से ठीक पहले महिला ने दिया बेटे को जन्म, लेकिन कोरोना से खत्म हुआ पूरा परिवार

svetlana
  • 1/5

एक कोरोना पीड़ित महिला ने वेंटिलेटर पर रहने के दौरान बेटे को जन्म दिया. लेकिन बेटे को जन्म देने के बाद महिला की मौत हो गई. mirror.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के पिता और मां की भी कोरोना से मृत्यु हो गई. यानी कोरोना ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया. (Photos- Social Media)

svetlana
  • 2/5

कोरोना से परिवार के सभी लोगों की मौत की यह घटना रूस के सेंट पीटर्सबर्ग की है. अब परिवार में सिर्फ नवजात बच्चा ही है. ऐसा समझा जाता है कि पिता से मुलाकात के दौरान ही 36 साल की प्रेग्नेंट महिला स्वेतलाना सोरोचिन्सकाया कोरोना संक्रमित हो गई थी. 

svetlana
  • 3/5

पांच नवंबर को कोरोना से स्वेतलाना के पिता की मौत हो गई थी. लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही जब स्वेतलाना एक मैटरनिटी हॉस्पिटल में गई तो उनमें खुद कोरोना की पुष्टि हुई. इसके बाद उन्हें रूस के एक बड़े संक्रामक रोगों के अस्पताल में भेज दिया गया. (फाइल फोटो में पिता के साथ स्वेतलाना)

Advertisement
svetlana
  • 4/5

तीन दिन तक हॉस्पिटल में भर्ती रहने के बाद स्वेतलाना ने तय डिलिवरी डेट से 6 हफ्ते पहले बेटे को जन्म दिया. इस दौरान स्वेतलाना वेंटिलेटर पर रखी गई थी. बेटे के जन्म के कुछ ही घंटे बाद स्वेतलाना की भी मौत हो गई. लेकिन स्वेतलाना की मौत से कुछ ही दिन पहले उनकी मां भी संक्रमित हो गई थी.

Corona
  • 5/5

12 नवंबर को स्वेतलाना की 62 साल की मां की भी कोरोना से मृत्यु हो गई. वहीं, स्वेतलाना के नवजात बच्चे को फिलहाल हॉस्पिटल में ही रखा गया है. स्वेतलाना तलाकशुदा थी और उन्होंने बेटे के पिता का नाम बताने से इनकार कर दिया था. हालांकि, एक व्यक्ति ने बच्चे के पिता होने का दावा किया है. डीएनए टेस्ट से व्यक्ति के दावे की पुष्टि की जाएगी.

Advertisement
Advertisement