अमेरिका में एक गर्भवती महिला को कोरोना वैक्सीन दी गई थी. इसके बाद महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया और बच्ची में कोरोना की एंटीबॉडी भी पाई गई. यह इस तरह का दुनिया का पहला मामला समझा जा रहा है.
महिला फ्लोरिडा की रहने वाली है. बच्ची के जन्म से कुछ ही हफ्ते पहले उसे मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन की एक खुराक दी गई थी. डिलिवरी के बाद बच्ची की जब जांच की गई तो उसमें कोरोना एंटीबॉडीज मिलीं.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा समझा जा रहा है कि बच्ची के शरीर में मौजूद एंटीबॉडीज कुछ साल तक शरीर में रह सकती है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची में एंटीबॉडीज तो है, लेकिन कम मात्रा में है.
अमेरिकी महिला पेशे से हेल्थकेयर वर्कर है, लेकिन उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है. वह 36 हफ्ते की प्रेग्नेंट थीं जब कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी. तीन हफ्ते के बाद उन्होंने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया.