scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

MP: कोरोना काल में शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ों को मिलेगा SP का ये स्पेशल ऑफर, बस करना होगा ये काम

Madhya Pradesh.
  • 1/5

मध्य प्रदेश में भिंड एसपी मनोज सिंह ने कोरोना काल में शादियों में कम से कम भीड़ एकत्रित होने को लेकर एक अनोखी शुरुआत की है. भिंड एसपी मनोज सिंह ने यह घोषणा की है कि जिस शादी में 10 या 10 से कम लोग एकत्रित होंगे या 10 की संख्या में अगर शादी संपन्न होती है तो भिंड एसपी दुल्हा-दुल्हन को स्पेशल ऑफर देंगे. भिंड एसपी ने अपने बंगले पर दूल्हा-दुल्हन को सरकारी वाहन से बुलवाकर अपनी फैमिली के साथ मिलकर डिनर पार्टी देंगे. इसके साथ ही दूल्हा-दुल्हन का सम्मान भी किया जाएगा.

MP2
  • 2/5

दरअसल, पूरे देश के साथ-साथ भिंड में भी कोरोना संक्रमण अपने पैर फैला रहा है. ऐसे में शादियों में भीड़ जुटने से भी संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है. कई नियम और पाबंदी लगाने के बावजूद भी शादियों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसलिए शादियों में भीड़ कम पहुंचे इसके लिए भिंड एसपी मनोज सिंह ने एक अनोखी शुरुआत की है. उन्होंने ने यह घोषणा की है कि जो भी शादी 10 या 10 से कम लोगों की उपस्थिति में संपन्न होगी ऐसी शादी के दूल्हा-दुल्हन को भिंड एसपी ना केवल डिनर करवाएंगे बल्कि उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.

mp 3
  • 3/5

भिंड एसपी ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन को बाकायदा सरकारी वाहन से एसपी बंगले पर लाया जाएगा. इसके बाद एसपी मनोज सिंह अपने पूरे परिवार समेत दूल्हा दुल्हन को डिनर देंगे और इसके बाद उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इसके बाद सरकारी वाहन से दूल्हा दुल्हन को वापस उनके घर तक भिजवाया जाएगा. ऐसी शादियों को चिन्हित करने के लिए थाना स्तर से जानकारियां जुटाई जाएंगी. इस अनोखी शुरुआत की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है.

Advertisement
MP4
  • 4/5

एसपी मनोज सिंह का कहना है कि कोरोना का काल काफी संकट भरा काल है. प्रशासन अपनी तरह से काफी प्रयास कर रहा है. हालांकि अभी सभी के प्रयास से भिंड में कोरोना नियंत्रण में है लेकिन शादियों का सीजन शुरू होने से हर जगह भीड़ बढ़ने की उम्मीद है. इसको रोकने के लिए हमने काफी तैयारियां की हैं. साथ ही हम लोगों ने एक नया आइडिया निकाला है कि जहां भी 10 या 10 से कम शादियों में लोग शामिल होंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

MP5
  • 5/5

एसपी मनोज सिंह का कहना है कि प्रशासन की तरफ से दुल्हा दुल्हन को सम्मानित करने के अलावा मैं अपने घर में अपने परिवार के साथ उन्हें भोजन करवाऊंगा. साथ ही सरकारी गाड़ी से उन्हें घर से लाया जाएगा और घर पर छोड़ा भी जाएगा. थाना प्रभारियों को बता दिया गया है कि शादी करने वाले लोगों से मिले और उन्हें इस खास ऑफर के बारे में बताएं और कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए भी कहें. हमारे पास शादी के बधंन में बंधने वाले उन सभी लोगों की जानकारी रहेगी. इस तरह से सहयोग करने पर सम्मानित किया जाएगा. हम लोग अभी तक भीड़ को रोकने में काफी सफल रहे हैं. भिंड की जनता काफी जागरूक है हमें उम्मीद है कि जनता इसमें भी सहयोग करेगी.

Advertisement
Advertisement