थाईलैंड में कोरोना वायरस का संक्रमण घरेलू स्तर पर फैलना शुरू हो चुका है. बुधवार को संभावित पीड़ित 600 लोगों की जांच की गई. समस्या ये है कि थाईलैंड की सरकार ये नहीं पता कर पा रही है कि आखिरकार ये घरेलू संक्रमण फैला कहां से. इस बार थाईलैंड सरकार के लिए कोरोना का यह संक्रमण रहस्य बना हुआ है. क्योंकि पिछले तीन महीनों में पहली बार ऐसा हुआ कि घरेलू स्तर पर कोरोना संक्रमण फैला है और उसकी जड़ नहीं मिल रही है.
ये मामला तब पता चला जब एक 37 वर्षीय युवक ड्रग संबंधी मामले में गिरफ्तार हुआ. उसकी जांच की गई तो वह कोरोना से संक्रमित पाया गया. वह बैंकॉक के तीन अलग-अलग जगहों पर नाइट क्लब में डीजे का काम करता है. लेकिन कोर्ट का फैसला आने से पहले वह करीब 12 जगहों पर गया था. जिसमें सुपर मार्केट, नाइट क्लब आदि शामिल हैं.
इस युवक के संपर्क में आए 569 लोगों की भी जांच की गई है. अब तक ज्यादातर लोग तो निगेटिव पाए गए हैं लेकिन 32 लोगों का टेस्ट रिजल्ट आना बाकी है. इसके अलावा थाईलैंड की सरकार ने 400 अन्य लोगों को भी 14 दिन के होम आइसोलेशन में जाने को कहा है. थाईलैंड की सरकार को ये समझ में नहीं आ रहा है कि यह युवक संक्रमित कैसे हुए. क्योंकि पिछले तीन महीनों से घरेलू स्तर पर एक भी कोरोना केस सामने नहीं आया.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक थाईलैंड में कोरोना की नई लहर आने से इसकी अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगा है. विदेशी पर्यटकों को 1 अक्टूबर से देश में बुलाने की योजना हो सकता है कि टल जाए. सबसे पहले लोगों को राजधानी फुकेट में रोकने की योजना थी. इसके बाद देश के अन्य हिस्सों में जाने की अनुमति मिलती लेकिन वह भी जांच में निगेटिव पाए जाने के बाद.
दक्षिण-पूर्व एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस की वजह से पिछले दो दशक में सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. यहां का पर्यटन पूरी तरह से ठप हो गया है. जिसकी वजह से देश की इकोनॉमी हिल गई है. थाईलैंड सरकार ने कहा था कि वह 1 अक्टूबर से विदेशी पर्यटकों के लिए दरवाजे खोल देगा लेकिन उन्हें करीब एक महीने थाईलैंड में रुकना होगा.
थाईलैंड में अब तक 3447 कोरोना केस सामने आए हैं. जबकि, 58 लोगों की मौत हो चुकी है. थाईलैंड ने सख्त लॉकडाउन लगाया था. सख्ती से जांच हो रही थी, जिसकी वजह से पर्यटन के लिए प्रसिद्ध इस देश में कोरोना के मामले कम थे. जबकि, पड़ोसी देश इंडोनेशिया और फिलीपींस में दो लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
थाईलैंड के आंतरिक मंत्रालय के सचिव चटचाई प्रोमलर्ट ने कहा कि देश की सीमा से सटे म्यांमार और लाओस ने अपनी सीमाओं को सील कर दिया है. किसी भी तरह की अवैध आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. म्यामांर की राजधानी में पिछले हफ्ते अचनाक से कोरोना के मामलों में दोगुना इजाफा हुआ था. जिसकी वजह से देश की सीमाएं सील कर दी गई हैं. (सभी फोटोः रॉयटर्स)