scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

न्यूयॉर्क में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, फिलहाल नहीं है कोई वैक्सीन कारगर

New Corona Strain in New York City
  • 1/10

ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, कैलिफोर्निया के बाद अब एकदम नए तरह का कोरोनावायरस न्यूयॉर्क में मिला है. अमेरिका के डॉक्टर और वैज्ञानिक इसे अत्यंत खतरनाक स्ट्रेन बता रहे हैं. क्योंकि ये बेहद तेजी से पूरे न्यूयॉर्क शहर में फैल रहा है. यह वायरस पिछली साल नवंबर के महीने में पहली बार सामने आया था. इसके बारे में फरवरी में पूरी दुनिया को जानकारी दी गई. आइए जानते हैं कोरोनावायरस के खतरनाक वैरिएंट के बारे में...(फोटोःगेटी)

New Corona Strain in New York City
  • 2/10

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क शहर में मिले कोरोना के नए वैरिएंट यानी स्ट्रेन का नाम है B.1.526. न्यूयॉर्क में कोरोना से संक्रमित सभी लोगों में से 25 फीसदी लोग इस नए स्ट्रेन की चपेट में हैं. यह बात फरवरी में आई जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट में सामने आई है. (फोटोःगेटी)

New Corona Strain in New York City
  • 3/10

कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (CIT) के साइंटिस्ट्स के अनुसार B.1.526 पर फिलहाल बनाए गए किसी भी वैक्सीन का असर नहीं हो रहा है. इस वायरस की बाहरी कंटीली परत अन्य कोरोना वायरसों की परत से ज्यादा संक्रामक, घातक और मजबूत है. यह बहुत तेजी से मानव शरीर की कोशिकाओं से जुड़ता है. तेजी से उन्हें गलाकर RNA अंदर छोड़ देता है ताकि वायरस तेजी से अपनी संख्या बढ़ा सके. (फोटोःगेटी)

Advertisement
New Corona Strain in New York City
  • 4/10

B.1.526 कोरोनावायरस के दो और वर्जन बताए जा रहे हैं. या फिर ऐसा भी कहा जा सकता है कि इसके दो पूर्वज पहले से दुनिया में मौजूद हैं. पहला म्यूटेशन यानी वर्जन है E484K, यह वायरस फिलहाल दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में तेजी से फैल रहा है. इसकी वजह से लोगों के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ रही है. एंटीबॉडीज खत्म हो रही है. इसका नुकसान ये है कि इस वायरस से संक्रमित लोगों पर वैक्सीन का असर नहीं हो रहा है. (फोटोःगेटी)

New Corona Strain in New York City
  • 5/10

B.1.526 वायरस की दूसरी ब्रांच यानी वर्जन या म्यूटेशन को S477N कहा जा रहा है. यह बेहद तेजी से कोशिकाओं से चिपकता है. कोलंबिया यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने भी B.1.526 स्ट्रेन की जीन सिक्वेंसिंग की थी. अस्पतालों से 1100 कोरोना मरीजों का सैंपल लिया था. इनमें से B.1.526 वायरस E484K म्यूटेशन के साथ मिला. 1100 मरीजों में से 12 फीसदी को इसी वायरस का संक्रमण हुआ था. (फोटोःगेटी)

New Corona Strain in New York City
  • 6/10

ऑरोन डायमंड एड्स रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. डेविड हो ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में B.1.526 स्ट्रेन बेहद तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है. डर इस बात का है कि कहीं ऐसा न हो कि ये स्ट्रेन पुराने स्ट्रेन की जगह लेकर महामारी का रूप ले ले. फिलहाल इस स्ट्रेन को लेकर और रिसर्च की जरूरत है. (फोटोःगेटी)

New Corona Strain in New York City
  • 7/10

सैन डिएगो स्थित स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट वायोलॉजिस्ट क्रिस्टियन एंडरसन ने बताया कि E484K और S477N म्यूटेशन नए वायरस के साथ मिलकर संक्रमण फैला रहे हैं. न्यूयॉर्क के इलाके में पिछले एक साल में कई तरह के म्यूटेशन और स्ट्रेन्स पर रिसर्च चल रही है. B.1.526 स्ट्रेन के बारे में भी पता किया जा रहा है. यह खतरनाक और संक्रामक है. फिलाहल न्यूयॉर्क शहर में ये तेजी से फैल रहा है. (फोटोःगेटी)

New Corona Strain in New York City
  • 8/10

अभी 25 फरवरी को ही पता चला था कि कैलिफोर्निया में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिला था. इसे कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने खोजा है, उसका नाम है B.1.427/B.1.429 है. यूनिवर्सिटी के वायरोलॉजिस्ट का दावा है कि अब यह वायरस पूरे राज्य में सामान्य तौर पर फैल रहा है. ये स्ट्रेन सिंतबर में लिए गए सैंपल्स में नहीं था. लेकिन जनवरी के अंत में लिए गए सैंपल्स में से आधे में यह नया वैरिएंट मिला है. (फोटोःगेटी)

New Corona Strain in New York City
  • 9/10

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के क्लीनिकल माइक्रोबायोलॉजी लैब के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. चार्ल्स चिउ ने बताया कि ब्रिटेन और अफ्रीका में मिले नए स्ट्रेन से ये अलग हो सकता है. ब्रिटेन और अफ्रीका के स्ट्रेन्स की बाहरी कंटीली परत में म्यूटेशन मिला था. मुझे लगता है कि B.1.427/B.1.429 वैरिएंट ज्यादा घातक होगा. क्योंकि यह कोशिकाओं से ज्यादा मजबूती से चिपकेगा. इस वजह से यह ज्यादा संक्रामक हो सकता है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
New Corona Strain in New York City
  • 10/10

डॉ. चार्ल्स चिउ ने बताया कि हमें B.1.427/B.1.429 वैरिएंट के ज्यादा घातक होने के सबूत मिले हैं. ये स्ट्रेन शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को बहुत तेजी से कम कर रहा है. डॉ. चार्ल्स ने आशंका जताई है कि B.1.427/B.1.429 वैरिएंट अगले कुछ हफ्तों में अमेरिका में कहर बरसा सकता है. हालांकि, देश में फिलहाल कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है, ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिए जा रहे हैं. लेकिन ये नया वैरिएंट दिक्कत पैदा कर सकता है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement