अभी ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट यानी स्ट्रेन से लोग परेशान हो ही रहे थे कि अब अमेरिका में भी नया वैरिएंट मिला है. ये वैरिएंट कैलिफोर्निया में मिला है. इसे सैन फ्रांसिस्को स्थित कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने खोजा है. उनका मानना है कि नया कोरोनावायरस ज्यादा संक्रामक, ज्यादा खतरनाक और ज्यादा घातक हो सकता है. इससे संक्रमित लोग गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं. (फोटोःगेटी)
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने कोरोना वायरस के जिस नए स्ट्रेन की खोज की है, उसका नाम है B.1.427/B.1.429 है. यूनिवर्सिटी के वायरोलॉजिस्ट का दावा है कि अब यह वायरस पूरे राज्य में सामान्य तौर पर फैल रहा है. ये स्ट्रेन सितंबर में लिए गए सैंपल्स में नहीं था. लेकिन जनवरी के अंत में लिए गए सैंपल्स में से आधे में यह नया वैरिएंट मिला है. (फोटोःगेटी)
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के क्लीनिकल माइक्रोबायोलॉजी लैब के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. चार्ल्स चिउ ने बताया कि ब्रिटेन और अफ्रीका में मिले नए स्ट्रेन से ये अलग हो सकता है. ब्रिटेन और अफ्रीका के स्ट्रेन्स की बाहरी कंटीली परत में म्यूटेशन मिला था. मुझे लगता है कि B.1.427/B.1.429 वैरिएंट ज्यादा घातक होगा. क्योंकि यह कोशिकाओं से ज्यादा मजबूती से चिपकेगा. इस वजह से यह ज्यादा संक्रामक हो सकता है. (फोटोःगेटी)
डॉ. चार्ल्स चिउ ने बताया कि हमें B.1.427/B.1.429 वैरिएंट के ज्यादा घातक होने के सबूत मिले हैं. ये स्ट्रेन शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को बहुत तेजी से कम कर रहा है. हमारी स्टडी पीयर रिव्यू के लिए अगले हफ्ते जारी की जाएगी. लेकिन हमने जो जांच की उसके सारे फैक्ट्स सही हैं. (फोटोःगेटी)
A new variant of the coronavirus has been detected in half of virus samples tested by scientists in California, who say they have found some evidence it may be more contagious and cause more severe disease. https://t.co/pdd9Jmbq0r
— New Scientist (@newscientist) February 25, 2021
डॉ. चार्ल्स ने आशंका जताई है कि B.1.427/B.1.429 वैरिएंट अगले कुछ हफ्तों में अमेरिका में कहर बरसा सकता है. हालांकि, देश में फिलहाल कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है, ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिए जा रहे हैं. लेकिन ये नया वैरिएंट दिक्कत कर सकता है. (फोटोःगेटी)
पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि नया वैरिएंट्स का संक्रमण तेजी से फैला तो वैक्सीनेशन की गति पर विराम लग जाएगा. इस समय कोरोना से बचाव की जितनी भी तैयारियां अमेरिका में की गई हैं, उन्हें तेजी से दोगुनी करनी होगी. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूर रहने के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. (फोटोःगेटी)