scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

'कोरोना मरीजों को भूखे रखकर मौत के मुंह में धकेल रहा ये देश'

North Korea
  • 1/5

चीन का पड़ोसी देश होने के बावजूद आधिकारिक तौर से नॉर्थ कोरिया यह कहता रहा है कि उसके यहां कोरोना नहीं फैला है. लेकिन कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नॉर्थ कोरिया कोरोना से बीमार होने वाले लोगों को भूखे रखकर मौत के मुंह में धकेल रहा है. 

Kim Jong
  • 2/5

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरिया में काम करने वाले ईसाई एक्टिविस्ट टिम पीटर्स का कहना है कि नॉर्थ कोरिया ने चीनी सीमा के पास सीक्रेट आइसोलेशन जोन बनाए हैं. यहां पर कोरोना मरीजों को बिना उचित मेडिकल केयर के छिपाकर रखा जाता है. 
 

Kim Jong
  • 3/5

हेल्पिंग हैंड्स कोरिया नाम की संस्था चलाने वाले टिम पीटर्स का कहना है कि नॉर्थ कोरिया में स्थिति काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि सीक्रेट आइसोलेशन सेंटर में रखे गए लोगों को खाना पहुंचाने में परिवारों को काफी दिक्कतें होती हैं. 

Advertisement
North Korea
  • 4/5

टिम पीटर्स ने कहा कि उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि किम जोंग उन की सरकार कोरोना मरीजों को बेहद कम या न के बराबर खाना और दवा दे रही है. उन्होंने कहा कि पता चला है कि सीक्रेट आइसोलेशन सेंटर में रखे गए कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया की 40 फीसदी आबादी खाने की कमी का सामना करती है. 

Kim Jong
  • 5/5

वहीं, नॉर्थ कोरिया से भागने वाले लोगों की मदद करने वाले डेविड ली कहते हैं कि किम जोंग उन की सरकार ने कोरोना को भुतहा बीमारी करार दिया है. वहीं, अधिकारी इस बात ये चिंतिंत रहते हैं कि नॉर्थ कोरिया में वायरस का पता पता लगाने के लिए कोई सिस्टम नहीं है.  
 

Advertisement
Advertisement