मस्कट से आकर किराए के घर में रहने लगा NRI कपल, पुलिस ने लिया एक्शन
कमलप्रीत सभरवाल
15 अप्रैल 2020,
अपडेटेड 10:52 AM IST
1/5
कोरोना वायरस का कहर जब दुनिया में फैलने लगा तो भारत ने विदेश से आने वालों की जांच के आदेश दिए थे. एक एनआरआई कपल ने इससे बचने के लिए अनोखा तरीका निकाला और वह ओमान से भारत आकर अपने घर न जाकर दूसरे शहर में किराए पर रहने लगा. यह सनसनीखेज मामला हरियाणा के अंबाला का है. (Demo Photo)
2/5
ओमान की राजधानी मस्कट से आया एक कपल अपने घर हरियाणा के बराड़ा न पहुंचकर कर गुपचुप तरीके से अंबाला में रह रहा था लेकिन मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. दोनों को 14 दिन के लिए क्वारनटीन कर दिया गया.
3/5
दरअसल, मस्कट से लौटकर जो कपल अंबाला में रह रहा था वह मूल रूप से हरियाणा के बराड़ा का रहने वाले है. कपल अपने घर बराड़ा ना जाकर अंबाला छावनी के महेश नगर थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रह रहा था.
Advertisement
4/5
इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की ओर से दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस की ओर से आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 271 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
5/5
डीएसपी रामकुमार ने बताया कि मस्कट से लौटकर एक कपल अंबाला छावनी में चुपचाप रह रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को क्वारनटीन कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है.