scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

फाइजर की वैक्सीन लगाने के कुछ दिन बाद कोरोना पॉजिटिव हुआ शख्स

Vaccine
  • 1/5

अमेरिका में फाइजर की वैक्सीन लगाने के कुछ ही दिन बाद एक नर्स के कोरोना पॉजिटिव होने की घटना सामने आई है. 45 साल के पुरुष नर्स ने बताया कि उन्हें 18 दिसंबर को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी. छह दिन के बाद उनमें कोरोना के लक्षण सामने आ गए.
 

Vaccine
  • 2/5

ABC News की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के सैन डियागो में रहने वाले नर्स मैथ्यू डब्ल्यू. ने बताया कि वैक्सीन लगाए जाने के बाद उन्हें हल्का साइड इफेक्ट हुआ. उन्होंने अपने हाथों में दर्द महसूस किया. 

Vaccine
  • 3/5

मैथ्यू कोरोना वार्ड में ही काम कर रहे थे. वैक्सीन लगाने के छह दिन बाद उनमें कोरोना के लक्षण दिखे. टेस्ट कराने पर वह पॉजिटिव निकले. एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैक्सीन लगाए जाने के कुछ दिन बाद कोरोना पॉजिटिव होने की घटना अप्रत्याशित नहीं है. 

Advertisement
Mask
  • 4/5

अमेरिका के सैन डियागो के संक्रामक रोग विशेषज्ञ क्रिस्टियन रैमर्स ने बताया कि वैक्सीन ट्रायल से यह पता चल चुका है कि खुराक लेने के 10 से 14 दिनों के बाद ही व्यक्ति में इम्यूनिटी तैयार होती है. वहीं, पूरी सुरक्षा के लिए दूसरी खुराक भी लेनी होती है. 

Corona
  • 5/5

आशंका यह भी जताई जा रही है कि हो सकता है कि नर्स वैक्सीन लगाए जाने से पहले से ही बिना लक्षण के कोरोना पॉजिटिव रहे हों. कोरोना के लक्षण सामने आने में 14 दिन तक का वक्त लगता है. 
 

Advertisement
Advertisement