scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

तीसरे चरण में ऑक्सफोर्ड-जेनर वैक्सीन का ट्रायल, जल्द फिर होगा शुरू

ऑक्सफोर्ड-जेनर वैक्सीन का परीक्षण जल्द शुरू होगा
  • 1/5

कोरोना वायरस का कहर जारी है. दुनियाभर के कई देश इसकी वैक्सीन बनाने पर जुटे हैं. पिछले दिनों ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के ट्रायल को रोक दिया गया था. हालांकि इसे अब फिर से शुरू किया जाएगा. इस बारे में जेनर इंस्टीट्यूट का भी बयान सामने आया है. 

(रिपोर्ट-लवीना टंडन)

ऑक्सफोर्ड-जेनर वैक्सीन का परीक्षण जल्द शुरू होगा
  • 2/5

दरअसल, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की इस वैक्सीन को जेनर इंस्टीट्यूट के सहयोग से भी बनाया जा रहा है. जेनर की तरफ से कहा गया है कि ब्रिटेन के सभी केंद्रों में चल रहे परीक्षण को फिर से शुरू किया जाएगा. इसकी सूचना ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को दी जाएगी. ऑक्सफोर्ड-जेनर वैक्सीन का परीक्षण पहले से ही तीसरे चरण में है. इसके सबसे पहले बाजार में आने की उम्मीद है.

ऑक्सफोर्ड-जेनर वैक्सीन का परीक्षण जल्द शुरू होगा
  • 3/5

इससे पहले ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि ऑक्सफोर्ड कोरोना वैक्सीन के ट्रायल ब्रिटेन के सभी ​​परीक्षण केंद्रों में फिर से शुरू किए जाएंगे. हालांकि इसका समय नहीं बताया गया है.

Advertisement
ऑक्सफोर्ड-जेनर वैक्सीन का परीक्षण जल्द शुरू होगा
  • 4/5

बयान के मुताबिक, विश्व स्तर पर करीब 18,000 लोगों ने अध्ययन के टीके प्राप्त किए हैं. इस तरह के बड़े परीक्षणों में यह उम्मीद की जाती है कि कुछ प्रतिभागी अस्वस्थ हो जाएंगे. इसलिए उनकी सुरक्षा का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया जाना चाहिए.

ऑक्सफोर्ड-जेनर वैक्सीन का परीक्षण जल्द शुरू होगा
  • 5/5

बता दें कि पूरी दुनिया जिस कोरोना वायरस वैक्सीन के इंतजार में है, उस ऑक्सफोर्ड वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया गया था. इसका कारण यह था कि पिछले दिनों ट्रायल में एक मरीज को कुछ दिक्कत आ गई थी. एस्ट्राजेनेका की तरफ से कहा गया था कि ट्रायल में शामिल UK की एक महिला की रीढ़ की हड्डी में गंभीर रूप से सूजन आ गई है, इसलिए कंपनी की तरफ से ट्रायल को रोकने का फैसला लिया गया था.

Advertisement
Advertisement