scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

पाकिस्तान में शिया क्यों हो रहे कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा शिकार?

पाकिस्तान में शिया क्यों हो रहे कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा शिकार?
  • 1/13
पूरी दुनिया की तरह पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 800 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 352 मामले सिंध प्रांत के हैं. देश में अब तक कोरोना वायरस से 6 मौतें हो चुकी हैं. सरकार ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बैन कर दिया है और सिंध प्रांत में सुरक्षा बलों को पूरी तरह से लॉकडाउन कराने का निर्देश दिया है.
पाकिस्तान में शिया क्यों हो रहे कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा शिकार?
  • 2/13
वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में कोरोना वायरस के ज्यादातर मामले सिंध प्रांत के शिया तीर्थयात्रियों के हैं जो हाल ही में पड़ोसी देश ईरान में धार्मिक स्थलों का दौरा करके लौटे हैं. ज्यादातर तीर्थयात्री बलूचिस्तान प्रांत से लगी सीमा से पाकिस्तान लौटे थे. अफगानिस्तान भी लगभग इसी समस्या से जूझ रहा है क्योंकि ईरान से करीब 10,000 शरणार्थी भागकर वहां पहुंच गए हैं. ईरान में अब तक कोरोना वायरस से 1500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. 
पाकिस्तान में शिया क्यों हो रहे कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा शिकार?
  • 3/13
पाकिस्तान की सीमा चीन से भी लगती है. रोजाना तमाम मजदूर, छात्र और अन्य नागरिक यहां की यात्रा करते रहते हैं. कोरोना वायरस की खबर पता चलने के बाद पाकिस्तान ने चीन से किसी भी पाकिस्तानी छात्र को लौटने की इजाजत नहीं दी थी और 25 फरवरी तक कोई केस भी दर्ज नहीं किया गया था. लेकिन 26 फरवरी को कराची में पहला शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था जो ईरान से लौटा था.
Advertisement
पाकिस्तान में शिया क्यों हो रहे कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा शिकार?
  • 4/13
कई दिनों बाद अधिकारियों ने पाया कि ईरान से लौटे तमाम तीर्थयात्रियों के बीच कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ये तीर्थयात्री ताफ्तान, बलूचिस्तान से लगती ईरान की सीमा से लौटे थे. कोरोना वायरस से हुई छह मौतों में भी ईरान से लौटे तीर्थयात्री थे.
पाकिस्तान में शिया क्यों हो रहे कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा शिकार?
  • 5/13
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में 18 मार्च को ईरान से तीर्थयात्रियों के लौटने के बाद कोरोना वायरस के मामलों में दोगुनी बढ़ोतरी हो गई थी. दो दिन पहले जहां पाकिस्तान में सिर्फ 94 केस थे, वहीं ईरान से लौटे तीर्थयात्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह संख्या बढ़कर 204 पहुंच गई.
पाकिस्तान में शिया क्यों हो रहे कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा शिकार?
  • 6/13
पाकिस्तान के सरकारी आंकड़े के मुताबिक, कोरोना के करीब 60 फीसदी मामले ईरान से शियाओं के पवित्र धार्मिक स्थलों के दर्शन करके आए लोगों के हैं. ईरान कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
पाकिस्तान में शिया क्यों हो रहे कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा शिकार?
  • 7/13
पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह ईरान से लगती 900 किमी की सीमा को सील कर दिया था. पाकिस्तान की सरकार ने टेंट सिटी में 3000 लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में भी रखा था लेकिन ज्यादातर संक्रमित मामले लोगों को छोड़ दिए जाने के बाद सामने आए. सिंध और खैबरपख्तूनख्वा की प्रांतीय सरकारों ने ईरान से लौटे तीर्थयात्रियों की ठीक तरह से स्क्रीनिंग नहीं करने के लिए केंद्र सरकार को दोषी भी ठहराया. पाकिस्तान के राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने पिछले सप्ताह कहा था कि सभी यात्रियों को अलग एकांत में रखना संभव नहीं हैं क्योंकि वहां पर्याप्त क्षमता नहीं है. इसी सप्ताह, स्वास्थ्य अधिकारियों ने मुल्तान में 3000 कमरों का क्वारंटाइन सेंटर बना दिया है ताकि ईरान से लौटे तीर्थयात्रियों को वहां रखा जा सके. अधिकारियों के मुताबिक, यहां 171 आइसोलेशन रूम्स हैं. स्क्रीनिंग के बाद इलाज के लिए मरीजों को एक नए जनरल हॉस्पिटल में भेज दिया जाएगा.
पाकिस्तान में शिया क्यों हो रहे कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा शिकार?
  • 8/13
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस के संकट के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन का ऐलान करने से इनकार कर दिया है और सभी नागरिकों से खुद ही दो सप्ताह तक सेल्फ क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा है. उन्होंने लोगों को 40 से ज्यादा की संख्या में एक ही जगह पर एकत्रित नहीं होने का निर्देश दिया है जो धार्मिक स्थलों पर भी लागू होता है.
पाकिस्तान में शिया क्यों हो रहे कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा शिकार?
  • 9/13
इमरान खान को पिछले सप्ताह राष्ट्र के नाम दिए संबोधन में कोरोना वायरस के खतरे को कम करके आंकने के लिए तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था. इमरान खान ने मंगलवार को कहा था कि अगर आपको कफ या फ्लू है तो अल्लाह के लिए अस्पताल ना भागें. इमरान ने साथ ही कहा था कि 90 फीसदी कोरोना पॉजिटिव बहुत आसानी से रिकवर हो जाएंगे.
Advertisement
पाकिस्तान में शिया क्यों हो रहे कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा शिकार?
  • 10/13
शुक्रवार को टीवी एंकरों से बातचीत में इमरान खान ने ये भी उम्मीद जताई कि गर्म और शुष्क मौसम इस महामारी को खत्म कर देगा. इमरान खान ने लोगों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि हमारे लिए घबराहट कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक है.
पाकिस्तान में शिया क्यों हो रहे कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा शिकार?
  • 11/13
पाकिस्तानी पीएम ने देश भर में लॉकडाउन लागू नहीं करने के पीछे दलील दी थी कि इससे मेहनतकश मजदूरों को बहुत नुकसान पहुंचेगा और वह लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए गरीबी और भुखमरी से नहीं मरने दे सकते हैं.
पाकिस्तान में शिया क्यों हो रहे कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा शिकार?
  • 12/13
21 करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान में गरीबी दर बहुत ज्यादा है और एक-चौथाई आबादी रोजाना 150 रुपए से भी कम कमाती है. हालांकि, पाकिस्तान के विशाल आबादी वाले और गरीब प्रांत सिंध में अधिकारियों ने पूरी तरह से लॉकडाउन करने का फैसला किया है. सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने रविवार रात को आर्मी और पुलिस अधिकारियों के साथ भी चर्चा की और लॉकडाउन के दौरान मदद करने का अनुरोध किया.
पाकिस्तान में शिया क्यों हो रहे कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा शिकार?
  • 13/13
पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान में कोरोना के केस में तेजी से उछाल आ रहा है. शनिवार तक सिंध प्रांत में 290, बलूचिस्तान में 100 और पंजाब में 150 से ज्यादा मामले सामने आए थे. अब सिंध प्रांत में कोरोना के मामले बढ़कर 352, बलूचिस्तान में 108, पंजाब में 225 मामले हो गए हैं.
Advertisement
Advertisement