scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

लॉकडाउन में 10 घंटे पढ़ रहे हैं पाकिस्तान के बच्चे, यहां लगती है खास क्लास

लॉकडाउन में 10 घंटे पढ़ रहे हैं पाकिस्तान के बच्चे, यहां लगती है खास क्लास
  • 1/11
कोरोना वायरस महामारी के दौरान स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है. वहीं पाकिस्तान के छात्र अलग ढंग से इस महामारी के दौर में पढ़ाई कर रहे हैं.
यहां छात्रों की क्लास सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलती है. आइए विस्तार से जानते हैं लॉकडाउन में कैसे पढ़ाई कर रहे हैं पड़ोसी देश के छात्र.
लॉकडाउन में 10 घंटे पढ़ रहे हैं पाकिस्तान के बच्चे, यहां लगती है खास क्लास
  • 2/11
छात्रों के लिए खोला गया चैनल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस महामारी को  देखते हुए  31 मई तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का ऐलान किया है. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचे इसके लिए इमरान खान की सरकार ने एक शिक्षा चैनल का उद्घाटन किया है.

लॉकडाउन में 10 घंटे पढ़ रहे हैं पाकिस्तान के बच्चे, यहां लगती है खास क्लास
  • 3/11
Dawn न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इस चैनल का नाम Teleschool है.  इस चैनल का प्रसारण पूरे पाकिस्तान में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे किया जाता है. इसमें पहली कक्षा से 12वीं कक्षा की ऑनलाइन क्लास लगती हैं. ऐसे में चैनल पर 10 घंटे तक छात्रों की क्लास लगती हैं.

Advertisement
लॉकडाउन में 10 घंटे पढ़ रहे हैं पाकिस्तान के बच्चे, यहां लगती है खास क्लास
  • 4/11
इस चैनल को लॉन्च करते हुए पीएम इमरान खान ने कहा था, Teleschool की मदद से लॉकडाउन के दौरान छात्रों को काफी कुछ सीखने में मदद मिलेगी. साथ ही उनकी पढ़ाई का नुकसान नहीं होगा.

लॉकडाउन में 10 घंटे पढ़ रहे हैं पाकिस्तान के बच्चे, यहां लगती है खास क्लास
  • 5/11
इस चैनल से सरकार को दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचने में मदद मिलेगी, जहां के छात्रों के पास शिक्षा की बेहतर सुविधा और बुनियादी ढांचा नहीं है.
लॉकडाउन में 10 घंटे पढ़ रहे हैं पाकिस्तान के बच्चे, यहां लगती है खास क्लास
  • 6/11
वहीं पाकिस्तान में बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे हैं जो प्राथमिक या माध्यमिक स्कूल में दाखिला नहीं ले पाए हैं. ये चैनल उन बच्चों के लिए मददगार साबित होगा.
लॉकडाउन में 10 घंटे पढ़ रहे हैं पाकिस्तान के बच्चे, यहां लगती है खास क्लास
  • 7/11
इमरान खान ने कहा,  कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी है जिसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है कि ये कब खत्म होगी, क्योंकि इसमें दो, तीन या छह महीने लग सकते है. ऐसे में परिस्थितियों को देखते हुए चैनल की शुरुआत की गई है.

लॉकडाउन में 10 घंटे पढ़ रहे हैं पाकिस्तान के बच्चे, यहां लगती है खास क्लास
  • 8/11
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस समाप्त होने के बाद जब स्कूल खुलेंगे और छात्र स्कूल जाने लगेंगे उसके बाद भी हम सोच रहे हैं कि चैनल की सेवाएं छात्रों को मिलती रहे. इसके लिए योजना बनाई जा रही है.

यह चैनल दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा में बढ़ावा देने में मदद करेगा. बता दें, मुख्य रूप से ये चैनल  दूर इलाकों में रहने वाले छात्रों के लिए खोला गया है. जिनके पास शिक्षा के लिए बेहतर सुविधा नहीं है.


लॉकडाउन में 10 घंटे पढ़ रहे हैं पाकिस्तान के बच्चे, यहां लगती है खास क्लास
  • 9/11
उन्होंने कहा कि इस चैनल के माध्यम से वयस्क साक्षरता (adult literacy) को बढ़ावा दिया जा सकता है. उन्होंने उन सभी अधिकारियों की सराहना की जिन्होंने इस चैनल को शुरू करने में अपनी भूमिका निभाई.

Advertisement
लॉकडाउन में 10 घंटे पढ़ रहे हैं पाकिस्तान के बच्चे, यहां लगती है खास क्लास
  • 10/11
पाकिस्तान के शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते अभी तीन महीने के लिए पाकिस्तान टेलीविजन (PTV) के साथ Teleschool चैनल चलाने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.  लेकिन जरूरत पड़ने पर इस मियाद को बढ़ाया भी जा सकता है .


लॉकडाउन में 10 घंटे पढ़ रहे हैं पाकिस्तान के बच्चे, यहां लगती है खास क्लास
  • 11/11
आपको बता दें, इमरान खान सरकार ने कोरोना वायरस के दौरान मस्जिदें खोलने की इजाजत दे दी है. ऐसे में उनकी सरकार को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा, वहीं दूसरी ओर शिक्षा के लिए चैनल खोलने पर लोगों को उनका ये आइडिया पसंद भी आ रहा है.


Advertisement
Advertisement