ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार की गई कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में शामिल एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस खबर के बाद एस्ट्रेजेनका कंपनी के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई. लेकिन क्या मृत वॉलंटियर को वैक्सीन की खुराक दी गई थी?
bloomberg.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील के रहने वाले मृत व्यक्ति को एस्ट्रेजेनका कंपनी की वैक्सीन की खुराक नहीं दी गई थी. हालांकि, कंपनी ने अब तक आधिकारिक तौर से वॉलंटियर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है.
बता दें कि वैक्सीन ट्रायल में शामिल सभी कैंडिडेट को वैक्सीन की खुराक नहीं दी जाती है. कुछ कैंडिडेट को नकली वैक्सीन (प्लेसबो) की खुराक दी जाती है. वहीं, ब्राजील के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उन्हें सोमवार को वॉलंटियर की मौत के बारे में जानकारी दी गई थी.
कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की सुरक्षा की जांच करने के लिए बनाई गई अंतरराष्ट्रीय कमेटी ने सबसे पहले वॉलंटियर की मौत की रिपोर्ट दी. हालांकि, कमेटी ने यह भी कहा कि ट्रायल जारी रहना चाहिए. एस्ट्रेजेनका कंपनी का कहना है कि क्लिनिकल ट्रायल के नियम और गोपनीयता की वजह से वह जानकारी शेयर नहीं कर सकती.