ब्रिटिश टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में हर महीने एंटीबॉडीज का स्तर घटने का मतलब है कि उन्हें दोबारा कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो वैक्सीन लगाने के बाद भी लोग कुछ ही महीने तक कोरोना से सुरक्षित रह पाएंगे. लोगों को हर साल वैक्सीन लगाने की जरूरत पड़ सकती है.