scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना रोकने के लिए भारत का ये सफल मॉडल अपनाएगा फिलीपींस

कोरोना रोकने के लिए भारत का ये सफल मॉडल अपनाएगा फिलीपींस
  • 1/9
फिलीपींस की सरकार कोरोना वायरस को रोकने के लिए मुंबई के धारावी झुग्गी बस्ती का मॉडल अपनाएगी. फिलीपींस में आबादी बेहद घनी है. ऐसी स्थिति में कोरोना का संक्रमण रोकना बेहद कठिन काम है. इसलिए फिलीपींस की सरकार ने बृहन्मुंबई महानगर निगम (BMC) से संपर्क साधा है. (फोटोः एएफपी)
कोरोना रोकने के लिए भारत का ये सफल मॉडल अपनाएगा फिलीपींस
  • 2/9
बृहन्मुंबई नगर निगम के कमीश्नर इकबाल सिंह चहल ने बताया कि हमारी नीति है वायरस का पीछा करो, ताकि उसे सही समय पर खत्म किया जा सके या रोका जा सके. यही पॉलिसी फिलीपींस की सरकार भी लागू करना चाहती है. हमने उनसे ब्लूप्रिंट शेयर किया है. (फोटोः एएफपी)
कोरोना रोकने के लिए भारत का ये सफल मॉडल अपनाएगा फिलीपींस
  • 3/9
धारावी मॉडल बेहद आसान और सामान्य है. सबसे पहले सामान्य जांच कराओ. गड़बड़ लगे तो टेस्ट कराओ, जैसे ही संक्रमण की पुष्टि हो तुरंत क्वारनटाइन हो जाओ. इकबाल सिंह कहते हैं कि यही नीति धारावी में सभी लोगों ने मानी. (फोटोः एएफपी)


Advertisement
कोरोना रोकने के लिए भारत का ये सफल मॉडल अपनाएगा फिलीपींस
  • 4/9
धारावी के 24 वार्ड में मरीजों की संख्या दोगुनी होने में 86 दिन का समय लग रहा है. यानी कोरोना काल के पिछले 8 महीनों में हर 86 दिन पर मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है. धारावी में टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई गई है. पहले एक दिन में 4 हजार टेस्ट होते थे. अब 12 हजार टेस्ट हो रहे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

कोरोना रोकने के लिए भारत का ये सफल मॉडल अपनाएगा फिलीपींस
  • 5/9
धारावी में संक्रमण की दर 0.8 है, जो पूरे भारत में सबसे कम दरों में से एक है. यहां पर ठीक हो रहे मरीजों की दर 81 फीसदी है. कोरोना की वजह से मृत्यु दर घटकर 4.8 फीसदी हो गया है. यह जुलाई के आंकड़ों के अनुसार है. (फोटोः रॉयटर्स)
कोरोना रोकने के लिए भारत का ये सफल मॉडल अपनाएगा फिलीपींस
  • 6/9
अभी धारावी के 5388 सिम्पटोमैटिक मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 17,800 एक्टिव मरीज हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 753 केस सामने आए हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
कोरोना रोकने के लिए भारत का ये सफल मॉडल अपनाएगा फिलीपींस
  • 7/9
फिलीपींस की न्यूज वेबसाइट इनक्वायरर के अनुसार वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मुंबई के धारावी का कोरोना मॉडल बेहतरीन है. यह हमारे यहां की घनी आबादी को ठीक करने के लिए बेहतर रहेगा. (फोटोः रॉयटर्स)
कोरोना रोकने के लिए भारत का ये सफल मॉडल अपनाएगा फिलीपींस
  • 8/9
धारावी में 2.5 वर्ग किलोमीटर के इलाके में 10 लाख लोग रहते हैं. यानी 8 से 10 लोग प्रति 9 वर्ग मीटर में रहते हैं. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग संभव करना बेहद मुश्किल है. इसलिए धारावी का मॉडल फिलीपींस को पसंद आ रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)
कोरोना रोकने के लिए भारत का ये सफल मॉडल अपनाएगा फिलीपींस
  • 9/9
WHO ने भी कुछ हफ्तों पहले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए धारावी के मॉ़डल की चर्चा की थी. साथ ही बीएमसी की तारीफ की थी. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
Advertisement
Advertisement