scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

प्रेग्नेंसी के दौरान कोरोना, 2 हफ्ते कोमा में थी महिला, फिर दिया जुड़वा बेटियों को जन्म

Danielle Martin
  • 1/5

एक महिला की प्रेग्नेंसी को जब 2 महीने और एक हफ्ता ही हुआ था तो वह कोरोना वायरस से पीड़ित हो गई. इसके बाद महिला की हालत इतनी खराब हो गई कि मेडिकली इंड्यूस्ड कोमा में रखना पड़ा.

Danielle Martin
  • 2/5

महिला के दो हफ्ते कोमा में रहने के दौरान डॉक्टर भी ये मानने लगे थे कि पेट में पल रहे बच्चों के बचने की संभावना काफी कम है. लेकिन धीरे-धीरे महिला की तबीयत बेहतर होने लगी और उन्होंने जुड़वा स्वस्थ बेटियों को जन्म दिया. 

Danielle Martin
  • 3/5

प्रेग्नेंसी के दौरान गंभीर कोरोना से जूझने का ये मामला आयरलैंड का है. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 32 साल की डेनिएल मार्टिन ने पिछले हफ्ते ही दो बच्चियों को जन्म दिया.

Advertisement
Corona
  • 4/5

डेनिएल के गंभीर बीमार होने के बावजूद जुड़वाबच्चियों के स्वस्थ पैदा होने को परिवार चमत्कार मान रहा है. वहीं, जब डेनिएल को कोरोना हुआ था तो तब उन्हें यह भी नहीं पता था कि गर्भ में जुड़वा बच्चे पल रहे हैं.

Corona
  • 5/5

सांस लेने में तकलीफ होने के बाद डेनिएल को अप्रैल के शुरुआत में ही कोरोना की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, पहले उन्हें लग रहा था कि मामूली चेस्ट इंफेक्शन की वजह से उन्हें सांस की दिक्कत हो रही है. 

Advertisement
Advertisement