एक महिला की प्रेग्नेंसी को जब 2 महीने और एक हफ्ता ही हुआ था तो वह कोरोना वायरस से पीड़ित हो गई. इसके बाद महिला की हालत इतनी खराब हो गई कि मेडिकली इंड्यूस्ड कोमा में रखना पड़ा.
महिला के दो हफ्ते कोमा में रहने के दौरान डॉक्टर भी ये मानने लगे थे कि पेट में पल रहे बच्चों के बचने की संभावना काफी कम है. लेकिन धीरे-धीरे महिला की तबीयत बेहतर होने लगी और उन्होंने जुड़वा स्वस्थ बेटियों को जन्म दिया.
प्रेग्नेंसी के दौरान गंभीर कोरोना से जूझने का ये मामला आयरलैंड का है. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 32 साल की डेनिएल मार्टिन ने पिछले हफ्ते ही दो बच्चियों को जन्म दिया.
डेनिएल के गंभीर बीमार होने के बावजूद जुड़वाबच्चियों के स्वस्थ पैदा होने को परिवार चमत्कार मान रहा है. वहीं, जब डेनिएल को कोरोना हुआ था तो तब उन्हें यह भी नहीं पता था कि गर्भ में जुड़वा बच्चे पल रहे हैं.