चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार की सुबह चीन के चार लोगों को सम्मानित किया. इन चारों लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने और उसकी वैक्सीन बनाने के लिए देश का सर्वोच्च सम्मान दिया गया. चीन में इन्हें हीरो का दर्जा दिया जा रहा है. ये हैं झॉन्ग नैनशान, झांग बोली, झांग डिंग्यू और चेन वी. राष्ट्रपति जिनपिंग ने इन चारों के काम के लिए देश की तरफ से इन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि इन लोगों की वजह से चीन का नाम रोशन हुआ है.
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश का सबसे ऊंचा सम्मान मेडल ऑफ रिपब्लिक सांस संबंधी बीमारियों के प्रसिद्ध एक्सपर्ट डॉ झॉन्ग नैनशान (Zhong Nanshan) को दिया. इसके पहले यह सम्मान पहली बार पिछले साल देश की 70वीं वर्षगांठ पर किसी नागरिक को दिया गया था. झॉन्ग नैनशान (Zhong Nanshan) चाइनीज एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के सदस्य हैं. नेशनल क्लीनिकल रिसर्च सेंटर फॉर रेस्पिरेटरी डिजीज के निदेशक हैं. नैनशान कोरोना वायरस महामारी के दौरान दुनिया को और चीन को क्या करना चाहिए, ये बताते रहे हैं.
मिलिट्री मेडिकल एक्सपर्ट और आर्मी जनरल चेन वी (Chen Wei) को भी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोविड-19 की वैक्सीन बनाने के लिए सम्मानित किया है. चेन वी वुहान स्थित विवादित प्रयोगशालाओं में लॉकडाउन के दौरान काम करती रहीं. इसके अलावा चीन की सेना में भी चेन वी को काफी सम्मान दिया जाता है. चेन वी चीन के जैविक हथियारों पर होने वाले सभी शोधों में शामिल रहती हैं.
इसके अलावा दूसरा सम्मान झान्ग बोली (Zhang Boli) को दिया गया. झान्ग बोली पारंपरिक चीनी दवाओं के जानकार हैं. साथ ही उन्होंने कोविड-19 के इलाज के लिए पारंपरिक चीनी दवाओं और पश्चिमी दवाओं को मिलाकर नया तरीका निकाला है. झान्ग बोली (Zhang Boli) के इस तरीके से चीन में सैकड़ों लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात मिली है.
वुहान के संक्रामक रोग अस्पताल के निदेशन झांग डिंग्यू (Zhang Dingyu) को भी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वुहान में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सम्मानित किया है. झांग की तैयारियों और सतर्कता की वजह से वुहान ने बहुत तेजी से इस महामारी से रिकवर किया. वुहान के लोग झांग डिंग्यू (Zhang Dingyu) को काफी इज्जत देते हैं.