प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों की बैठक में इस बात को लेकर चिंता जाहिर की कि किसी भी तरीके से सभी लोग इस बात की कोशिश करें कि कोविड-19 गांव तक ना पहुंचे. लेकिन हकीकत यह है कि जिस तरीके से बड़ी तादाद में प्रवासी लोगों की घर वापसी हुई है उसके बाद पश्चिमी राजस्थान के गांव लगातार एक के बाद एक चपेट में आ रहे हैं. अब तक बाड़मेर जिले में आठ पॉजिटिव केस मिले हैं. आठों पॉजिटिव केस गांव में मिले हैं और यह सभी प्रवासी व्यक्ति हैं बाड़मेर जिले के गांव कितनोरिया, डोली, भोजासर, नोखड़ा, धिधस, मजल, गुड़ानाल के. इन गांव में अभी तक पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.